घर से निकाल फेंके ये चीजें, जीवन में आएगी सकारात्मकता

आजकल सभी अपना घर वास्तु संगत बनाना पसंद करते है ताकि उनके घर में किसी तरह के वास्तुदोष की वजह से परेशानियां ना आए। हांलाकि आपको यह भी जानने की जरूरत है कि सिर्फ मकान बनाने ही नहीं बल्कि उसमें उपस्थित चीजों से भी वास्तुदोष भी उत्पन्न होते हैं और वे नकारात्मकता लेकर आते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों की जानकारी देने जा रहे हैं जो नकारात्मकता लेकर आते हैं और इन्हें घर इ दूर करने पर सकारात्मकता का संचार होता है। तो आइये जनते हैं उन चीजों के बारे में।

पुराना झाड़ू

पुराने हो चुके झाड़ू और डस्टिंग वाले कपड़े भी आज ही बदल डालें। ज्यादा देर तक एक ही तरह के कपड़े के साथ डस्टिंग करते रहने से भी घर के वास्तु दोष बिगड़ते हैं। यह गलती आपके जीवन में आने वाले शुभ अवसरों को मिटाने का काम करती है।

कांटेदार पौधे

घर में कांटेदार पौधे रखने से इसका असर नवविवाहित जोड़ों पर पड़ता है। कांटेदार पौधे घर में आर्थिक परेशानियां भी लेकर आते हैं। घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए हमेशा बैंबू प्लांट और मनी प्लांट जैसे पौधों को ही पहल दें तो अच्छा है।

बासी खाना

फ्रिज में पड़ा बासी खाना, वास्तु के अनुसार आपके स्वास्थय के लिए हानिकारक सिद्ध होता है। बासी भोजन करने से आपको बेवजह बीमारी, पैनिक अटैक और चिंता जैसे विषयों का सामना करना पड़ता है।

टूटे-फूटे बर्तन

टूटे-फूटे बर्तन, फ्रेमस, क्रॉकरी और अन्य बर्तन जिन पर क्रैक पड़े हों, या फिर खराब हुई ट्यूब-लाइट्स जैसी चीजें, घर में नेगेटिविटी यानि उदासी वाला माहौल बनाती हैं। घर में टूटी-फूटी चीजें साफ तौर पर आपके द्वारा देखे गए सपनों को भी तोड़ने का काम करती हैं। जिसका असर आपके रिश्तों और करियर पर पड़ता है।

पेंटिंग्स

युद्ध और लड़ाई झगड़े जैसी भावनाएं दर्शाने वाली पेटिंग्स, जंगली जानवरों की तस्वीरें, तीखे औजार और डूबती हुई कश्ती जैसी पेंटिग्स घर में गुस्से और चिड़चिड़ेपन वाला माहौल लेकर आती हैं। नए शादी-शुदा जोड़ों के लिए यह पेटिंग्स बिल्कुल अशुभ मानी जाती हैं। बच्चे के रोने वाली, या फिर उदास मुहं वाली तस्वीर भी घर में बैड लक लेकर आती है।