बारह राशियों का जीवन लगातार ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के बदलाव से प्रभावित होता रहता है। कभी अचानक तरक्की के योग बनते हैं तो कभी चुनौतियों का दौर शुरू हो जाता है। ज्योतिष में शुक्र ग्रह को समृद्धि, सौंदर्य, सुख और आकर्षण का कारक माना गया है। इसलिए इसका गोचर या नक्षत्र परिवर्तन कई स्तरों पर प्रभाव डालता है। जब शुक्र किसी राशि पर कृपा करता है, तो उस राशि के जातकों को जीवन के हर क्षेत्र में खास लाभ मिलता है।
वर्तमान में शुक्र विशाखा नक्षत्र में स्थित है। लेकिन अब यह बहुत जल्द अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करने वाला है। अनुराधा नक्षत्र का स्वामी शनि ग्रह है, जो शुक्र का मित्र माना जाता है। इसलिए यह परिवर्तन ज्योतिष के अनुसार शुभ संकेत देता है। 29 नवंबर को होने वाला यह बदलाव कई राशियों के भाग्य को एक नई दिशा देने वाला है। जानिए, किन 4 राशियों को इसका सीधा-सीधा लाभ मिलेगा।
वृषभ राशि (Taurus)शुक्र की इस महत्वपूर्ण चाल से वृषभ राशि सबसे अधिक लाभान्वित होगी। पिछले दिनों इनके कार्य बिगड़ते-बनते रहे, जिससे मानसिक तनाव और ओवरथिंकिंग की स्थिति बन गई थी। लेकिन नक्षत्र परिवर्तन के बाद परिस्थितियाँ इनके पक्ष में आना शुरू हो जाएँगी। अटके हुए काम पूरे होंगे और आर्थिक मोर्चे पर स्पष्ट सुधार दिखाई देगा। घरेलू जीवन भी बेहतर होगा और रिश्तों में मधुरता आएगी। वृषभ जातक अपने परिजनों के साथ समय बिताने का आनंद उठा पाएंगे।
कर्क राशि (Cancer)कर्क राशि के लोगों के लिए यह परिवर्तन ऊर्जा और उत्साह लेकर आता है। कई अधूरे काम पूरे होंगे और कार्यक्षेत्र में नई रफ्तार मिलेगी।
पिछले समय में काम का बोझ बढ़ने से ये अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे, लेकिन अब स्थितियाँ संतुलन की ओर बढ़ेंगी। मानसिक रूप से भी कर्क जातक हल्कापन महसूस करेंगे और नए अवसरों का लाभ उठाएंगे।
तुला राशि (Libra)बीते कुछ समय से तुला राशि वाले मानसिक तनाव और अनिश्चितता से गुजर रहे थे। शुक्र—जो कि तुला राशि का स्वामी भी है—का यह परिवर्तन इनके लिए राहत लेकर आएगा। नक्षत्र बदलते ही तुला जातकों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार होगा। फालतू चिंताओं से दूरी बनेगी और जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में नए अवसर दिखेंगे। रिश्तों और करियर दोनों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
मकर राशि (Capricorn)शुक्र का यह परिवर्तन मकर राशि के करियर में उन्नति के बड़े योग बना रहा है। इस दौरान नई नौकरी, प्रमोशन या किसी नए अवसर का लाभ मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। जो लोग लंबे समय से नौकरी परिवर्तन की सोच रहे थे, उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और भविष्य की योजनाएँ सफल होने लगेंगी। मकर जातकों के लिए यह समय उपलब्धियों से भरपूर रहेगा।
डिस्क्लेमर: यह लेख धार्मिक मान्यताओं और पंचांग आधारित जानकारी पर आधारित है। किसी विशेष निर्णय या अनुष्ठान से पहले योग्य पंडित या ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।