कभी भी दूसरों को हथेली में ना दें ये 5 चीजें, करना पड़ेगा नुकसान का सामना

शास्त्रों में हमारे जीवन से जुड़े कई नियम बताए गए हैं जो हमारे जीवन में शुभ-अशुभ से जुड़े होते हैं। ऐसे ही कुछ नियन लेनदेन से जुड़े हुए भी बताए गए हैं जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता हैं। जी हाँ, अक्सर कई लोग जल्दबाजी में दूसरों को कुछ चीजें सीधे हथेली में पकड़ा देते है जिसे शास्त्रों में गलत माना गया है। आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें दूसरों को हथेली में दें से नुकसान का सामना करना पड़ता हैं। तो आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में।

नमक

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार कभी भी क‍िसी को हाथ में नमक नहीं देना चाहिए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से सारे पुण्‍य घट जाते हैं। इसलिए कोई भी आपसे नमक मांगे तो उसे हाथ में देने के बजाए प्‍लेट या कटोरी में दें।

पानी

ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक हाथ में पानी लेकर कभी दूसरे की हथेली में नहीं देना चाहिए। मान्‍यता है कि ऐसा करने से धर्म, धन और पुण्य की हानि होती है। इसलिए पानी हमेशा क‍िसी न क‍िसी पात्र में ही दें।

रोटी

ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक कभी भी रोटी क‍िसी को हाथ में नहीं देनी चाहिए। मान्‍यता है क‍ि इससे बरकत चली जाती है। इसलिए जब कभी भी क‍िसी को रोटी देनी हो तो प्‍लेट में रखकर ही दें।

रूमाल

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार कभी भी क‍िसी को रुमाल हाथ में नहीं देना चाहिए। इससे र‍िश्‍तों की हानि होती है, संबंध खराब हो जाते हैं। इसलिए क‍िसी को भी हाथ में रुमाल न दें।

मिर्च

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार अगर कभी कोई आपसे मिर्च मांगे तो उसे हाथ में न दें। बल्कि क‍िसी प्‍लेट या कटोरी में रखकर दें। कहा जाता है कि भले ही आपके सामने वाले से प्रगाढ़ संबंध हों लेकिन हाथ में मिर्च देने से लड़ाई हो जाती है।