नवरात्रि स्पेशल : पाना चाहते हैं मां दुर्गा का आशीर्वाद, ध्यान रखें इन ख़ास बातों का

नवरात्रि को समाप्त होने में अब बस दी दिन ही बचे हैं और इसी के साथ आपके पास भी मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने का मौका कम ही बचा हैं। हांलाकि नवरात्रि के बाद भी मातारानी की सेवा करके उन्हने प्रसन्न किया जा सकता हैं, लेकिन नवरात्रि के दिनों में मातारानी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं। इसलिए अगर आप भी मां दुर्गा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो नवरात्रि के दिनों में आपको कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं। आइये जानते हैं इन ख़ास बातों के बारे में।

* नवरात्रि में अगर आप 9 दिन के उपवास नहीं रख पा रहे हैं तो अंतिम दिन जरूर उपवास रखें।

* प्याज, लहसुन, मदिरा, तंबाकू आदि का सेवन बिलकुल भी ना करें।

* घर में क्लेश बिलकुल भी ना करें।

* नवरात्रि के अंतिम दिन श्रीसूक्त पाठ करने से घर में कभी भी आर्थिक संकट नहीं आता है।

* अष्टमी और नवमी के दिन माता को इत्र तथा शहद चढ़ाएं इससे माता बहुत प्रसन्न होती है।

* नवरात्र के अंतिम दिन सूर्योदय के पहले पीपल के ग्यारह पत्ते लें। उन पर राम नाम लिख कर इन पत्तों की माला बनाकर इसे हनुमानजी को पहना दें।

* स्थायी लक्ष्मी प्राप्ति के लिए नित्य पान में गुलाब की 7 पंखुरियां रखकर तथा मां दुर्गा को अर्पित करें।

* नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना लाल रंग के कंबल के आसन पर बैठकर करना अति उत्तम माना गया है। इससे सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।