नवरात्रि स्पेशल : पैसे की तंगी से रहते है परेशान, महाकाली के इस उपाय से पाए राहत

नवरात्रि के दिनों को सभी शुभ कार्यों को प्रारंभ करने के लिए अच्छा माना जाता हैं। सभी भक्तगण इन दिनों में मातारानी की भक्ति में लगे रहते हैं और उनको प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं, ताकि उनका आशीर्वाद मिल सकें और जीवन के कष्टों से मुक्ति मिले। व्यक्ति की जिंदगी में सबसे बड़ा कष्ट पैसे की तंगी रहती हैं, अगर आप भी पैसे की तंगी से परेशान रहते है तो आज हम आपको महाकाली का एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जो आपको इस परेशानी से निजात दिलाएगा। तो आइये जानते है इस उपाय के बारे में।

* नवरात्रि खत्म होने से पहले घर के मेन गेट पर मां लक्ष्मी के पैर के निशान लगाना बेहद शुभ होता हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पैर की दिशा अंदर की तरफ होनी चाहिए।

* घर या दूकान के मेन गेट के ऊपर देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें मां कमल के फूल पर विराजित हो। ऐसा करने से घर-परिवार को कई शुभ फल मिलते हैं।

* घर दुकान के दरवाज़े पर चांदी का स्वास्तिक लगाना शुभ फलदायक माना जाता हैं। वास्तु के अनुसार, इससे घर में बीमारी नहीं आती। ऐसा ना कर पाने पर लाल कुमकुम से भी स्वास्तिक बना सकते हैं।

* नवरात्रि में घर या दूकान के मेन गेट के पास किसी बर्तन में पानी भरकर उसमें फूल डाल दें। इसे गेट की पूर्व या उत्तर दिशा में रखें। इससे घर के मुखिया को कई फ़ायद होंगे।

* घर के दरवाज़े पर सुंदर और कलरफुल तोरण बांधें। अगर तोरण आम, पीपल या अशोक के पत्तों से बनी हो तो और भी अच्छा होगा। इससे घर में निगेटिव एनर्जी नहीं आती।

* घर या दूकान के मेन गेट पर ॐ का चिन्ह बनाएं या शुभ लाभ लिखें। ध्यान रखे ये चिन्ह दरवाज़े के पूर्व या उत्तर दिशा की ओर ही बनाएं।इससे कोई बीमारी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाती।

* आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो इस मंत्र ॐ नमो काली कंकाली महाकाली मुख सुन्दर जिह्वा वाली, चार वीर भैरों चौरासी, चार बत्ती पूजूं पान ए मिठाई, अब बोलो काली की दुहाई। मंत्र का डेली 108 बार जाप करने से आर्थिक लाभ मिलता है। इससे पैसे से रिलेटिड परेशानी दूर हो जाती है। माता काली की कृपा से सब काम संभव हो जाते हैं।