नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा हैं और सभी मातारानी की भक्ति में लगे हुए हैं। आज नवरात्रि का चौथा दिन हैं जो कि मातारानी के माँ कूष्मांडा स्वरुप को समर्पित हैं। सभी भक्तगण चाहते है कि माता की पूजा करके उनका आशीर्वाद लिया जाए, ताकि जीवन के हर मोड़ पर सफलता प्राप्त हो और कभी भी धन की कमी नहीं हो। इसलिए आज हम आपके लिए एक आसान सा उपाय लेकर आए हैं जिसकी मदद से माँ कूष्मांडा को प्रसन्न करके अपार धन प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
नवरात्रि के चौथे दिन एक पान का पत्ता और साबुत लौंग लें। साबुत लौंग का अर्थ है लौंग के ऊपर का फूल उतरा ना हो। पान का पत्ता और लौंग दोनों लेकर आप पूजा घर में बैठ जाएं और एक दीप प्रज्वलित करें। दीप घी का हो तो बेहतर होगा लेकिन अगर घर में घी नहीं है तो तेल का दीप जला सकते हैं।
मां के सामने पान का पत्ता और उसके ऊपर लौंग रख दें। फिर मां के सामने हाथ जोड़कर बैठ जाएं और ऊँ ह्रीं कूष्माण्डायै नम: का 21 बार जाप करें। ध्यान रहे जाप करते हुए बीच में आपको कोई टोके नहीं। उस पान के पत्ते और लौंग को अपने दाहीने हाथ में रखें और आपकी जितनी भी मनोकामनाएं हैं, उसे बोलें। फिर प्रज्वलित दीप के ऊपर से एंटी क्लॉक वाइज हाथ घुमाएं। ऐसा करने के बाद उस पान और लौंग को वहीं पूजा स्थान पर रख दें।
रात भर उस पान और लौंग को वैसे ही छोड़ दें। सुबह स्नान ध्यान करने के बाद उस पान और लौंग को बहते पानी में बहा दें। अगर आपके आसपास कोई बहती नदी नहीं है तो बड़े पेड़ के नीचे उसे दबा दें। पेड़ पीपल का हो तो और और भी अच्छा होगा। यह उपाय चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन रात 8 बजे के बाद करें। आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।