Navratri 2022 : इन आसान उपायों से दूर करें जीवन की परेशानियां, मिलेगी सुख-समृद्धि

शक्ति पूजा और उपासना का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो चुका हैं जो कि 4 अक्टूबर तक जारी रहने वाला हैं। इन नौ दिनों में देवी मां के स्वरूपों की उपासना की जाती हैं। मान्यताओं के मुताबिक, इस दौरान देवी माता दुर्गा धरती पर आती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। ऐसे में इन दिनों में ऐसे उपाय किए जाने चाहिए जो मातारानी को प्रसन्न करें और उनके आशीर्वाद से हमारे जीवन की समस्याओं का निराकरण हो सकें। आज इस कड़ी में हम आपको नवरात्रि के दौरान किए जाने वाले कुछ ऐसे ही उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो घर में सुख-समृद्धि लेकर आ सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से वे उपाय है जिनको करने से आप पर मां की कृपा बरसेगी।

क्लेश से मुक्ति पाने के लिए


अगर घर में हमेशा लड़ाई-झगड़ा रहता है। दांपत्य जीवन एक बुरे दौर से गुजर रहा है तो आज ही लौंग का एक विशेष उपाय कर लीजिए। लौंग का एक जोड़ा पीले कपड़े में बांधकर घर के किसी कोने में टांग दीजिए। आपकी समस्या हल हो जाएगी। अगर लौंग को लाल कपड़े में बांधकर धन के स्थान पर रख दिया जाए तो घर में कभी रुपये, पैसे की कमी नहीं रहती है।

धन की समस्या दूर करने के लिए

नवरात्र के किसी भी दिन सुबह नहाने के बाद एक साफ कपड़े पर मोती शंख रखें और फिर 'श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:' इस मंत्र का जप करें। साथ में चावल भी रख लें और हर बार जप के बाद एक-एक चावल उस शंख में डालते रहें। ऐसा नवरात्र के 9 दिनों तक करें और फिर इसके बाद चावलों को एक सफेद कपड़े की पोटली या बैग में रख दें। 11 दिन के बाद उस शंख को भी चावलों वाली पोटली में रख दें। बाद में इस पोटली को अपनी तिजोरी में रखें। इस उपाय से यकीनन धन लाभ होगा।

दुश्मनों की साजिश नाकाम करने के लिए


अगर आप अपने शत्रुओं से परेशान हैं तो देवी मां के मंदिर में जाकर उन्हें पीले फल और मिठाई का भोग लगाएं। साथ ही पूजा स्थल पर पांच लौंग अर्पित कर दें। ऐसा करने से दुश्मनों का सारा षडयंत्र विफल हो जाएगा।

परिवार में आपसी प्रेम-स्‍नेह बढ़ाने के लिए


वहीं घर-पर‍िवार के सदस्‍यों के बीच आपसी प्रेम-स्‍नेह बढ़ाने के ल‍िए प्रत‍िद‍िन एक व‍िशेष उपाय करना चाह‍िए। न‍ियम‍ित रूप से 9 द‍िनों तक कम से कम 21 बार घी की आहुति देने के बाद ‘सब नर करहिं परस्पर प्रीति। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति’ मंत्र का जप करें। मान्‍यता है क‍ि इस मंत्र के जप से परिवार में प्रेम-स्‍नेह बढ़ता है।

करियर से जुड़ी समस्या दूर करने के लिए

अगर मेहनत के बावजूद आपकी तरक्की में बाधा आ रही है। करियर के मोर्चे पर गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो आज ही एक नींबू पर चार लौंग स्थापित करके 21 बार ''ॐ श्री हनुमते नम:'' मंत्र का जाप कर लें। बजरंगबली आपकी सारी परेशानियों को दूर कर देंगे।

मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए


नवरात्रि की अष्टमी तिथि को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर चढ़ाकर अच्छे से स्नान कराएं। इसके बाद मंदिर की सफाई करें और महादेव का श्रृंगार पूरे मन से करें। अब भोले का ध्यान करते हुए मंदिर से आ जाए। इसी दिन रात में करीब 10 बजे मंदिर में फिर जाकर अग्नि प्रज्ज्वलित कर ‘ऊं नम: शिवाय’ का जप करते हुए घी की 108 बार आहुति दें। इसके बाद 40 दिन तक इस मंत्र की पांच माला का जप घर पर ही करें। मान्‍यता है कि ऐसा करने से मनोवांछित फल की सिद्धी होती है।

नौकरी संबंधी समस्‍या दूर करने के लिए


अगर नौकरी संबंधी समस्‍या हो तो नवरात्रि के अंतिम दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर उस पर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं। अब अपने ठीक सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 मनकों वाली स्फटिक की माला रख दें तथा इस पर केसर व इत्र छिड़क कर माला का पूजन करें। माला को धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर ‘ऊं ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा’ मंत्र का 31 बार जाप करें। इस प्रकार लगातार 11 दिन तक करने से वह माला सिद्ध हो जाएगी। इसके बाद आपको जब भी किसी इंटरव्यू में जाना हो या किसी से मिलने के जाना हो तो इस माला को पहन कर जाएं। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जातक को मनचाही नौकरी म‍िलती है।