आज नवरात्रि का पांचवा दिन हैं जो कि मां स्कंदमाता को समर्पित होता हैं। मातारानी के ये नौ दिन बेहद पावन होते हैं जिसमे सकारात्मक ऊर्जा फैली हुई रहती हैं। इस दौरान किए गए उपाय आपको फलते हैं और जल्दी असर दिखाते हैं। सच्ची लगन और भक्ति से मातारानी का आशीर्वाद मिलता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए लाल किताब के कुछ उपाय लेकर आए हैं जिन्हें नवरात्रि के दिनों में करने से मां भवानी की विशेष कृपा मिलती हैं और अपार धन की प्राप्ति होती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
नवरात्रि में हनुमानजी को अर्पित करें यह
नवरात्रि के प्रथम दिन से नौ दिन तक लगातार हनुमान जी के मंदिर में जाकर उन्हें पान का बीड़ा चढ़ाएं। यह बीड़ा आप स्वयं बनाएं। नौ दिन किए गए ये कार्य आप जिस भी मंशा के साथ करेंगे वह जरूर पूरी होगी। वहीं अगर आपको लगता हो कि आपके ऊपर किसी ने कोई टोटका कर दिया है तो आपको अखंड ज्योत जरूर जलानी चाहिए। अगर ऐसा न कर सकें तो नौ दिन सुबह-शाम देवी के समक्ष घी का दीया जलाएं और उस दीपक में 4 लौंग डाल दें।
मनोकामना पूर्ति के लिए करें ये उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपकी मनोकामना पूरी हो जाए। या देवी से किसी मन्नत के पूरी होने की प्रार्थना कर रहे हैं, तो नवरात्रि के 9 दिनों में से कभी भी देवी के मंदिर में लाल पताका जरूर चढ़ाएं। ऐसा आप घर के मंदिर में भी कर सकते हैं और देवी मां के मंदिर में भी। वहीं मन की कोई आस पूरी न हो पा रही हो तो नवरात्रि में पूरे नौ दिन पांच प्रकार के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर देवी को भोग लगाएं और बाद में इस भोग का सेवन सिर्फ आप करें।
अपार धन-ऐश्वर्य का उपाय
देवी मां से सुख और ऐश्वर्य का आशीर्वाद चाहिए तो देवी को नौ दिन लगातार 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाएं। इस भोग का सेवन दंपति को ही करना चाहिए। इसके अलावा धन प्राप्ति के लिए नवरात्रि में पूरे नौ दिन रोज एक समय पर देवी को ताजे पान के पत्ते पर सुपारी और सिक्के रखकर समर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। वहीं आर्थिक संकट या कर्ज के बोझ से दबे हों तो नवरात्रि में मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी को अर्पित करें और फिर उसे गरीबों में बांट दें।
देवी के चरणों में जरूर अर्पित करें ये चीजें
नवरात्र में घर में सोने या चांदी की कोई भी शुभ सामग्री जैसे, स्वास्तिक, ऊं, श्री, हाथी, कलश,दीपक, गरुड़ घंटी, पात्र, कमल, श्रीयंत्र,आचमनी, मुकुट, त्रिशूल आदि खरीद लें और इसे देवी के चरणों मे समर्पित कर दें और नवरात्रि के अंतिम दिन उस सामग्री को गुलाबी कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। यह उपाय जीवन में कभी भी धन संबंधी समस्याएं नहीं आने देता। इसके अलावा नवरात्र के 9 दिनों में यदि हर दिन नौ कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा भेंट की जाए तो लाभ ही लाभ होता है। साथ ही इससे जीवन में सुख-शांति का भी वास होता है।