Navratri 2020 : एकाक्षरी बीज मंत्र का जाप दिलाएगा समस्त बाधाओं से मुक्ति

चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को नवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाना हैं जो कि नए हिंदी वर्ष की शुरुआत माना जाता हैं। इस बार यह दिन मार्च 25, 2020 को पड़ रहा हैं। इसी दिन से नवरात्रि का आरंभ होता हैं और नौ दिनों तक मातारानी की पूजा की जाती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए दिव्य एकाक्षरी मंत्र लेकर आए हैं जो समस्त बाधा, अरिष्ट व अनिष्ट का नाश करते हैं। इन मन्त्रों से नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की साधना करें जिससे देवी मां मनोवांछित फल प्रदान करती हैं। तो आइये जानते हैं इन मन्त्रों के बारे में।

- ॐ शैल पुत्र्यैय नमः

- ॐ ब्रह्मचा‍रिण्यै नम:

- ॐ चन्द्रघंटेति नम:

- ॐ कुष्मांडैय नम:

- ॐ स्कंदमातैय नम:

- ॐ कात्यायनी नम:

- ॐ कालरात्रैय नम:

- ॐ महागौरेय नम:

- ॐ सिद्धिदात्रैय नम: