हर कोई अपने जीवन में आर्थिक मजबूती चाहता हैं ताकि उसे किसी प्रकार की धन संबंधी परेशानियों का सामना ना करना पड़े। ऐसे में धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने की जरूरत होती हैं ताकि उनकी कृपा आप पर बनी रहे। शास्त्रों में कुछ ऐसे कार्य बताए गए हैं जो मां लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बनते हैं और आपके जीवन में कंगाली ला सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मां लक्ष्मी को नाराज करते हैं और इन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
- अक्सर हम लोग जब घर में भोजन कर रहे होते हैं तो यह गलती करते ही हैं किसी के नमक मांगने पर हम हाथ में ही दे देते हैं यह आदत बुहत ही खराब होती है, नमक हमेशा किसी बर्तन में ही दें। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है। न ही किसी को नमक उधार में देना चाहिए न ही किसी से नमक उधार लेना चाहिए।
- स्त्री को लक्ष्मी और अन्नपूर्णा का स्वरुप माना जाता है, जिन लोगों के घर में महिलाओं का सम्मान नहीं होता है, उन पर लक्ष्मी जी की कृपा कभी नहीं होती हैं। इसलिए सदैव महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। किसी बड़े-बुजुर्ग, या जरुरतमंद व्यक्ति का अपमान भूलकर भी न करें नहीं तो लक्ष्मी जी आपसे नाराज हो जाती हैं।
- बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि हमें सदैव सूर्योदय से पहले जाग जाना चाहिए हमारे शास्त्रों में भी ब्रह्म मुहूर्त में उठना बहुत शुभ माना जाता है। सूर्योदय के बाद भी बहुत देर तक सोना या फिर उठने के बाद आलस की वजह से इधर-उधर लेटे रहना अच्छा नहीं रहता हैं। रात को समय से सोना और प्रातःकाल उठना स्वास्थ के लिए भी अच्छा रहता है। इसी तरह हमें संध्या के समय जब दोनों बेला मिलती हैं उस समय नहीं सोना चाहिए। यह समय पूजा पाठ करने का होता है। जो लोग सुबह देर तक सोते हैं या संध्या के समय सोते हैं आलस करते हैं ऐसे लोगों के पास लक्ष्मी जी कभी नहीं ठहरती हैं।
- कभी भूलकर भी हमें अन्न का अनादर नहीं करना चाहिए जो लोग भोजन छोड़कर उठ जाते हैं, या अन्न का अनादर करते हैं, ऐसे लोग दाने-दाने के लिए परेशान हो जाते हैं, धन या खाने का अत्यधिक उपभोग भी व्यक्ति को दरिद्रता की ओर ले जाता है। भोजन हमेशा पूरा करने के बाद ही उठना चाहिए, अगर आप किसी कारणवश पूरा भोजन नहीं कर पा रहे हैं तो क्षमा मांगकर ही उठें। नहीं तो मां अन्न पूर्णा नाराज हो जाती हैं और ऐसे लोगों के घर में कभी बरकत नहीं रहती है।