सावन का आधा महीना गुजर चुका हैं और आज अमावस्या का दिन हैं। आगे आने वाले सावन के आधे महीने में जितना हो सके भक्ति कर शिव का आशीर्वाद पाने की कोशिश करें जो आपके जीवन का उद्धार कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट पर सुशोभित होने वाले मोरपंख से जुड़े कुछ उपाय लेकर आए हैं जिन्हें सावन में करने से आपको विष्णु के साथ शिव का भी आशीर्वाद मिलता हैं। मोर पंख का आध्यात्मिक महत्व होने के साथ ही यह ज्योतिष में भी उपयोगी माना गया हैं। मोर पंख के ये उपाय आपके जीवन में पनपी परेशानियों का अंत करने में मददगार साबित होते हैं। तो आइये जानते हैं मोरपंख के इन उपायों के बारे में...
बच्चों में एकाग्रता के लिए विद्यार्थियों के कमरे या पुस्तकों के बीच मोर पंख रखने से उनकी स्मरण शक्ति तेज होने के साथ ही एकाग्रता बढ़ने से लाभ होता है। इसके साथ ही शास्त्रों में बताया गया है कि मंत्र जप की माला को हमेशा मोर पंखों के बीच रखना चाहिए।
धन प्राप्ति का उपाय यदि आर्थिक तंगी की समस्या से जूझ रहे हैं तो धन प्राप्ति के लिए भगवान कृष्ण और राधा रानी के मंदिर में रखकर मोरपंख की पूजा करें। 40 दिन बाद इसे तिजोरी में रख लें। इस उपाय से घर में पैसों की आवक बढ़ने लगेगी।
कालसर्प दोष से छुटकारा सावन माह में शिवजी की पूजा करके कालसर्प दोष से छुटकारा पाया जा सकता है। यदि किसी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष है तो वह अपने तकिए के गिलाफ में 7 मोरपंख डालकर रखे। ऐसा करने से इस दोष से छुटकारा मिल जाता है। एक धार्मिक किंवदंति के अनुसार श्री कृष्ण ने भी कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए अपने मुकुट में मोरपंख धारण किया हुआ था।
ग्रह दोषों से मुक्ति का उपाययदि कुंडली में ग्रह दोष है तो उसे दूर करने के लिए हाथ में मोर पंख पकड़कर अशुभ ग्रह से जुड़ा मंत्र 21 बार बोलें और फिर पंख पर पानी छिड़ककर उसे पूजा घर में रख लें। कुछ ही दिन में समाधान देखने को मिलेगा।
नजर दोष दूर करने का उपायबुरी नजर से बचने के लिए मोरपंख को चांदी के ताबीज में डालें और सिरहाने रखकर सोएं। या बच्चों को इस ताबीज को पहनाएं ऐसा करने से बच्चों को बुरी नजर से बचाव होता है।
मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए मोर पंख का उपाययदि आपको तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिल पाया है तो आपको एक बार भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में विशेष रूप से प्रयोग में लाया जाने वाले मोर पंख का उपाय अवश्य करना चाहिए। मनचाहे जीवनसाथी की मुराद शीघ्र ही पूरा करने के लिए प्रतिदिन राधा-कृष्ण जी की मूर्ति पर एक मोरपंख चढ़ाएं। इस उपाय को लगातार 40 दिन तक करें।
दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए मोर पंख का उपाययदि पति-पत्नी के बीच कलह का प्रवेश हो गया हो और उनके दांपत्य जीवन में हमेशा तनाव बना रहता हो तो उन्हें संबंधों में मधुरता लाने के लिए मोर पंख का उपाय अवश्य करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार बेडरूम में पूर्व और पश्चिम दिशा में मोर पंख लगाने से पति-पत्नी के बीच प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है।