मिथुन 28 दिसंबर राशिफल: आर्थिक स्थिति को लेकर चिंताएं रहेंगी, सबकुछ इतना आसान नहीं है

आर्थिक स्थिति को लेकर चिंताएं रहेंगी। अत्यधित दबाव में आप लेनदेन संबंधी समझौते कर सकते हैं, जिससे कि आपका निकल जाए। घर-परिवार में समस्याएं रहेंगी और उनका समाधान भी खोजने की चेष्टा भी करेंगे परन्तु सबकुछ इतना आसान नहीं है। एक तरफ आपकी आलोचना होगी तो दूसरी तरफ प्रशंसा भी सुनने को मिल जाएगी। शत्रु आपके विरुद्ध लगातार सक्रिय हैं और कुछ न कुछ हरकतें करते रहेंगे। आपके पास इतना वक्त ही नहीं है कि इन सब बातों पर विचार करें परन्तु मानसिक चिंताएं बनी रहेंगी। किसी निकट रिश्तेदार के काम से आपको तकलीफ रहेगी और आप किसी से मन की बात कह भी नहीं पाएंगे। आज मित्र आपकी मदद करेंगे और किसी कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने में साथ रहेंगे। छोटी यात्रा का योग है।