हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसे जीवन में सभी सुखों कि प्राप्ति हो और कोई विपदा आने वाली हो तो उसे पहले ही पता चल जाए। इसके लिए व्यक्ति कई ज्योतिषियों से संपर्क करता है और अपने भविष्य के बारे में जानने की इच्छा रखता है। लेकिन क्या आप जानते है कि आप स्वयं भी हस्तरेखा (Palmistry) के ज्ञान से अपने जीवन के बारे में कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में जान सकते है। आज हम आपको हस्तरेखा (Palmistry) से जुड़े कुछ विशेष तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इनके बारे में।
* हथेली पर पाए जाने वाले ये दो लक्षण धन के मामले में लाभ करवाने वाले माने गए हैं। ऐसी रेखाओं के साथ जीवन रेखा से उदय होने वाली भाग्य रेखा कई भागों में बंटी हो यानी शाखायुक्त हो तब अपार धन संपदा का मालिक बनने का योग होता है।
* अंगूठे के पास से निकलकर रेखा बुध पर्वत यानी छोटी उंगली की जड़ तक पहुंचे तो इसका मतलब है कि आप अपने परिवार के सदस्यों की पैतृक संपत्ति किसी स्त्री के सहयोग से प्राप्त कर सकते हैं। इसक अर्थ ये है कि आप 20-25 वर्ष की उम्र में अमीर बन सकते हैं।
* हथेली में जीवन रेखा सही गोलाई में हो। मस्तिष्क रेखा दो भागों में बंटी हो। त्रिकोण का चिन्ह बना हो। ऐसे तीनों लक्षण हथेली पर एक साथ पाया जाना धन के मामले में शुभ संकेत करता है। समय-समय पर अचानक धन का लाभ मिलता रहता है।
* अगर आपकी हथेली में जीवन रेखा, भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा से मिलकर एम आकृति बन रही है, तो यह संकेत है कि आप 35 से 55 साल के बीच खूब धन कमाएंगे। इस रेखा का मतलब यह भी होता है कि आपके जीवन में धन का आगमन विवाह के बाद तेजी से होगा। विवाह के बाद ही आप नौकरी या व्यवसाय में उन्नति की ओर बढऩा शुरू करेंगे।
* आपकी हथेली में भाग्य रेखा से निकलकर एक रेखा सूर्य पर्वत पर पहुंच रही है तो आप आर्थिक मामलों में भाग्यशाली होंगे। आप सामाजिक क्षेत्र में प्रतिष्ठित भी होंगे। साथ ही किसी भी उम्र में धन आगमन की संभावनाएं खुली रहेगी।