
28 जुलाई को मंगल देव सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। ज्योतिष में मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति माना गया है। यह ग्रह ऊर्जा, साहस, पराक्रम, भूमि और भाई-बहन के संबंधों का प्रतिनिधित्व करता है। मंगल ग्रह का प्रभाव जीवन में जबरदस्त उत्साह और नई दिशा देने वाला होता है। इसे मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी माना जाता है। मकर में उच्च और कर्क में नीच स्थिति में रहता है। ऐसे में जब यह कन्या राशि में प्रवेश करेगा, तो कुछ राशियों की सोई किस्मत जाग उठेगी। उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आने वाले हैं। आइए जानते हैं किन-किन राशियों पर पड़ेगा मंगल का विशेष प्रभाव—
मेष राशि:आपके करियर में नई रफ्तार आ सकती है। नौकरी और व्यापार दोनों में प्रगति के दरवाजे खुलेंगे। वैवाहिक जीवन में पहले से ज़्यादा सुकून और सामंजस्य रहेगा। जीवनसाथी का साथ हर कदम पर मिलेगा, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। समाज में आपकी पहचान मजबूत होगी और किसी नई नौकरी का प्रस्ताव भी मिल सकता है। संतान पक्ष से हर्षवर्धक समाचार प्राप्त होंगे, जो आपके दिन को और भी खास बना देंगे। साथ ही प्रेम संबंधों में मिठास आएगी और नया कार्य शुरू करने का सुनहरा मौका मिल सकता है।
सिंह राशि:आपके प्रोफेशनल जीवन में नए आयाम जुड़ सकते हैं। करियर को लेकर मिलने वाली खुशखबरी आपको भीतर तक उत्साहित कर देगी। घर का माहौल शांतिपूर्ण और स्नेहमय बना रहेगा, जिससे मानसिक संतुलन मजबूत होगा। धन की आवक बढ़ने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी और आप परिजनों के साथ कुछ खुशनुमा पल बिताने का अवसर भी पा सकते हैं। शादी के लिए बात बन सकती है या रिश्ते की दिशा तय हो सकती है। पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं तो वहां भी बढ़िया तरक्की संभव है।
वृश्चिक राशि:यह समय आर्थिक रूप से आपके लिए बेहद लाभकारी रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग न केवल मानसिक बल देगा बल्कि कठिन समय में संबल भी बनेगा। रिश्तों में पहले से कहीं अधिक प्यार और भरोसा महसूस होगा। मंगल और शनिदेव की कृपा से नौकरी व व्यापार में सकारात्मक मोड़ आएगा। ऐसे रास्ते से धन लाभ होगा जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की थी। समाज में आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में इज़ाफा होगा और घर में उत्सव जैसा माहौल बनेगा।
डिस्क्लेमर: यह लेख धार्मिक मान्यताओं और पंचांग आधारित जानकारी पर आधारित है। किसी विशेष निर्णय या अनुष्ठान से पहले योग्य पंडित या ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।