आज पूरे देश में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाना हैं और सुबह से ही इसका प्रभाव देखने को मिला शुरू हो जाता हैं क्योंकि इस दिन सूर्यदेव की पूजा की जाती है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं। सूर्य देव किसी भी जातक को सरकारी नौकरी दिलाने में अहम योगदान करते हैं साथ ही किसी भी व्यक्ति के जीवन में यश का कारक भी सूर्य ही हैं। आज के दिन सूर्य को प्रसन्न करने के लिए गेहूं और गुड़ गाय को खिलाने और दान-धर्म से सूर्यदेव प्रसन्न होते है। लेकिन आप चाहे तो इसके साथ फूलों की मदद से भी सूर्यदेव को प्रसन्न किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
- विष्णु पुराण के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव को आक का एक फूल श्रद्धा पूर्वक अर्पित करने से मनुष्य को 10 अशर्फियां दान का फल मिलता है। इतना ही नहीं इस फूल को नियमित चढ़ाने से व्यक्ति करोड़पति बन सकता है।
- भगवान सूर्य को खुश करने के लिए रात के समय कदंब और मुकुल के फूल अर्पित करना श्रेयस्कर माना जाता है। सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए बेला का फूल ही एक ऐसा फूल है जिसे दिन या रात किसी वक्त चढ़ा सकते हैं।
- विष्णु पुराण के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव को आक का एक फूल श्रद्धा पूर्वक अर्पित करने से मनुष्य को 10 अशर्फियां दान का फल मिलता है। इतना ही नहीं इस फूल को नियमित चढ़ाने से व्यक्ति करोड़पति बन सकता है।
- भगवान सूर्य को खुश करने के लिए रात के समय कदंब और मुकुल के फूल अर्पित करना श्रेयस्कर माना जाता है। सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए बेला का फूल ही एक ऐसा फूल है जिसे दिन या रात किसी वक्त चढ़ा सकते हैं।
- इसके अलावा कुछ फूल ऐसे भी हैं, जिसे सूर्य देव को कदापि नहीं चढ़ाना चाहिए। ये पुष्प हैं गुंजा, धतूरा, अपराजिता और तगर आदि।