महाशिवरात्रि 2021 : शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं जो लाए आपके जीवन में सुख-समृद्धि, आइये जानें

11 मार्च, गुरुवार को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि हैं जिसे महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता हैं। पौराणिक रूप से इस दिन का बहुत महत्व माना जाता हैं क्योंकि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि पर शिवलिंग की पूजा कर शिव को प्रसन्न किया जाता हैं। शिवलिंग पर अर्पित की जाने वाली हर चीज का अपना महत्व होता हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी हैं कि शिवलिंग की पूजा के दौरान कौनसी चीज चढ़ाई जाए जिससे धन-धान्य की कमी दूर हो और जीवन में सुख-समृद्धि आए। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

शिवलिंग पर चावल

महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाना शुभ माना जाता है लेकिन ध्यान रहे कि अक्षत टूटा न हो। शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है। अगर आप पके हुए चावल से शिवलिंग का श्रृंगार करके पूजा करेंगे तो इससे मंगल दोष भी दूर होता है।

शिवलिंग पर जौं

महाशिवरात्रि पर आप शिवलिंग पर जौं भी चढ़ा सकते हैं, ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि भी आती है। इसे आप चाहें तो हर सोमवार को शिवलिंग पर अर्पित कर सकते हैं। वहीं अगर आप गेंहूं चढ़ाते हैं तो इससे संतान पर कोई समस्या नहीं आती, उनसे हर समस्या दूर रहती है। लेकिन ध्यान रहे कि ये अन्न शिवलिंग पर अर्पित करने के बाद गरीब व जरूरतमंदों को वितरित कर दें और उनको भोजन भी कराएं।

शिवलिंग पर अरहर दाल

शिवलिंग पर आप अरहर की दाल भी अर्पित कर सकते हैं, ऐसा करना भी शुभ माना गया है। बताया जाता है कि जो जातक हर रोज शिवलिंग पर अरहर की दाल या फिर अरहर की दाल के पत्ते अर्पित करता है, उनके जीवन में हमेशा धन व ऐशवर्य बना रहता है और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

शिवलिंग पर मूंग दाल

अगर आपके जीवन में कोई न कोई परेशानी बनी रहती है या फिर किसी वजह से कोई जरूरी कार्य अटका पड़ा है तो महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर आप मूंग की दाल अर्पित करें। ऐसा करने से आपके सभी कार्य जल्द से जल्द पूरे होते हैं और परेशानियों से भी राहत मिलती है। वहीं जीवन में सौम्यता लाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर भी अर्पित कर सकते हैं।

शिवलिंग पर चीनी

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर आप चीनी भी अर्पित कर सकते हैं, ऐसा करने से जीवन में दुखों का नाश होता है और आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। साथ ही ऐसा करने से दरिद्रता भी दूर होती है। वहीं शिवजी को चंदन अर्पित करने से आपके व्यक्तित्व आकर्षक आता है और समाज में सम्मान और यश की प्राप्ति होती है।

शिवलिंग पर काले तिल

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर आप काले तिल भी अर्पित कर सकते हैं, ऐसा करने से घर-परिवार की कलह दूर होती है और जीवन में आने वाली बाधाएं भी दूर रहती हैं। साथ ही आप मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहते हैं। वहीं लंबी आयु के लिए आप महाशिवरात्रि पर सफेद वस्त्र या फिर जनेऊ अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से जीवन में सफलता मिलती है और शिवकृपा प्राप्त होती है।