आज माघी पूर्णिमा पर होना हैं कुंभ का पहला शाही स्नान, इन उपायों से करें मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न

शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व बताया गया हैं जिसका आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता हैं। इस बार तो माघ माह की पूर्णिमा हैं जो कि कुंभ के पहले शाही स्नान के लिए भी जानी जाती हैं जो कि आज 27 फरवरी, शनिवार को मनाई जा रही हैं। माघी पूर्णिमा को मां लक्ष्मी के लिए भी जाना जाता हैं और आज के दिन कुछ उपायों को कर देवी को प्रसन्न करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता हैं। इन उपायों से आपके जीवन में सुख-समृद्धि के साथ धन का आगमन होगा। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जो माघ पूर्णिमा के दिन आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद दिलाएंगे।

गुलाब का फूल

माघी पूर्णिमा की सुबह पास के किसी लक्ष्मी मंदिर में जाएं और 11 गुलाब के फूल अर्पित करें। इससे माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा भी आपको प्राप्त होगी और अचानक धन लाभ के योग भी बनेंगे। आपके घर में सुख शांति और सौहार्द स्‍थापित होगा और परिवार के सभी लोग तरक्‍की करेंगे।

मां लक्ष्‍मी के साथ विष्‍णुजी की पूजा

माघी पूर्णिमा माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष तिथि मानी गई है। इस पूर्णिमा की रात लगभग 12 बजे महालक्ष्मी की भगवान विष्णु सहित पूजा करें एवं रात को ही घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक लगाएं। इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर उस घर में निवास करती हैं।

मां सरस्‍वती की पूजा

माघी पूर्णिमा की सुबह पूरे विधि-विधान से माता सरस्वती की भी पूजा की जाती है। इस दिन माता सरस्वती को सफेद फूल चढ़ाएं व खीर का भोग लगाएं। विद्या, बुद्धि देने वाली यह देवी इस उपाय से विशेष प्रसन्न होती हैं। जिन लोगों के घरों में पढ़ने वाले बच्‍चे हैं या फिर कोई प्रतियोगी परीक्षा देने वाला है तो उन लोगों के ये उपाय करने चाहिए।

ब्रह्म भोज करवाएं

पितरों के तर्पण के लिए भी यह दिन उत्तम माना गया है। इस दिन पितरों के निमित्त जलदान, अन्नदान, भूमिदान, वस्त्र एवं भोजन पदार्थ दान करने से उन्हें तृप्ति होती है। इस दिन जोड़े सहित ब्राह्मणों को भोजन कराने से अनन्त फल की प्राप्ति होती है और परिवार में सभी प्रकार की खुशियां आती हैं।

भगवान सत्यनारायण की कथा

वैसे तो सभी पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण की पूजा होती है किंतु माघ मास की पूर्णिमा पर इसका महत्व बढ़कर बताया गया है। शाम को भगवान सत्यनारायण की पूजा कर, धूप दीप नैवेद्य अर्पण करें। भगवान सत्यनारायण की कथा सुनें। कथा के बाद हवन करने से आपके घर में शांति और स्‍थायित्‍व आता है और हवन के प्रभाव से सभी प्रकार की नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है।

माघी पूर्णिमा पर दान

माघी पूर्णिमा पर दान का भी विशेष महत्व है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन जरूरतमंदों को तिल, कंबल, कपास, गुड़, घी, मोदक, जूते, फल, अन्न आदि का दान करना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन का किया गया दान आपको कई गुना फल ही प्राप्ति करवाता है।