आज के समय सोना खरीदने की सोचना भी एक मध्यम वर्ग आदमी के लिए बहुत मुश्किल का काम होता हैं। अगर खरीदते भी है तो उसे शुभ मूर्हत में देख कर खरीदते हैं ताकि घर में बरकत आये और सुख-शांति का वास हों। कहा जाता है कि सोना केवल अपनी कमाई का हो वो ही बरकत लाता हैं। सोने का मिलना अथवा गुमना अशुभ होता हैं। सोने के अलग-अलग गहने गुमना कुछ अशुभ संकेतों की ओर दर्शाता हैं। आइये हम बताते है कौनसा गहना क्या संकेत देता हैं।
* नाक का आभूषण खो जाने का अर्थ है भविष्य में बदनामी अथवा अपमान होगा। अगर नथ या फिर नोज रिंग खो जाती है तो यह मान-सम्मान पर मंडरा रहे संकट का संकेत है। भविष्य में समाज के सामने नकारात्मक छवि बनेगी या फिर किन्हीं कारणों से सम्मान को ठेस पहुंचेगी, ऐसी परिस्थिति बन सकती है।
* काम के सोने के आभूषणों का खोना यह दर्शाता है कि भविष्य में आपको कोई बहुत बुरा और दुखद समाचार प्राप्त होने वाला है। वहीं नाम का आभूषण खोता है तो यह भविष्य में बदनामी लेकर आता है।
* सिर पर धारण करने वाला कोई सोने का आभूषण खो जाए तो इसका अर्थ यह होता है कि आप जिंदगी में परेशानियों से घिरने वाले हैं। इसके लिए आपको सचेत रहना चाहिए।
* शगुन शस्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी के कान का सोने का गहना यानी ईयर रिंग गुम हो जाए तो कहा जाता है कि उस व्यक्ति को कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है।
* ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि यदि किसी का कंगन खो जाए तो उससे मान-सम्मान में कमी आने का भय रहता है।
* शादी के बाद स्त्रियों के लिए महत्वपूर्ण गहनों में से एक होता है मांग का टीका। पश्चिमी भारत के राज्य राज्स्थान में तो यह सबसे महत्वपूर्ण आभूषण है जो हर विवाहित स्त्री को पहनना ही होता है। एस्ट्रोलॉजी के अनुसार यदि मांग का टीका खो जाए यह मानसिक तनाव को बढ़ाता है।
* अगर अंगूठी अगर खो जाए तो यह सेहत संबंधी परेशानियां लेकर आता है, लेकिन अगर आपका कमरबंद कहीं खो गया है तो यह भयंकर संकट की ओर इशारा करता है।
* अगर बाजूबंद खो जाता है तो यह विभिन्न परेशानियों की आहट को दर्शाता है, चूड़ी या कंगन का खोना मान-प्रतिष्ठा में कमी का सूचक होता है।
* अगर आपके दाए पांव की पायल कहीं खो जाती है तो यह बदनामी का अंदेशा है, वहीं अगर बाएं की खोती है तो किसी बड़ी विपदा या दुर्घटना का संकेत है।
* शगुनशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी का गले का हार खो जाए तो ये उसके ऐश्वर्य और मान सम्मान में कमी आने की ओर संकेत हो सकता है।