मन में तरह-तरह के विचार आयेंगे। काम के मामले में थोड़ी सी असुरक्षा की भावना रहेगी परन्तु मन ही मन आश्वस्त भी रहेंगे कि कोई दिक्कत नहीं आयेगी। आज वाहन सुविधा अच्छी रहेगी। माता और पिता के लिए आज अच्छा दिन है और कुछ न कुछ ऐसा करेंगे, जिससे उनकी प्रसन्नता बढ़े। आज पूजा-पाठ में मन नहीं लगेगा। आर्थिक दबाव यथावत बना रहेगा। आय प्राप्ति के अवसर भुना नहीं पायेंगे, फिर भी दिन थोड़ा बहुत ठीक जा सकता है। कारोबारी यात्रा लाभ दे सकती है। कोई बाहर का व्यक्ति आपसे आकर मिल सकता है, उसका संबंध आपके कारोबार से होगा। क्या हवन से हो सकता हैं कोरोना वायरस का अंत, वैज्ञानिक भी मानते हैं इसके चमत्कारी फायदे शिव पुराण में बताए गए हैं 'जप करने के सही नियम' जूतों से जुड़ी हैं आपकी तरक्की, दें इन नियमों पर ध्यान