कारोबारी यात्रा के सार्थक परिणाम नहीं आयेंगे, परन्तु शाम के बाद की गई यात्रा परिणामदायी हो सकती है। आर्थिक दबाव बहुत ज्यादा रहेगा और कोई रास्ता भी नजर नहीं आयेगा। दैनिक काम-काज को लेकर मन में बहुत उत्साह रहेगा। आज आपके किसी काम की भारी आलोचना की जा सकती है परन्तु आपको कोई जवाब नहीं मिलेगा। तेज गति के काम में कोई गलती भी छूट जाने की संभावना है, उसका निराकरण अभी नहीं हो पायेगा क्योंकि पता ही बाद में चलेगा। शीतला अष्टमी 2020 : 16 मार्च को रखा जाएगा व्रत, जानें महत्व और पूजन विधि शनि दोष को दूर करता हैं नीलम, पहनने से पहले यह जानना बहुत जरूरी