आज का दिन थोड़ा सा तनाव भरा रहेगा। घर-परिवार की कुछ बातें मन में बहुत असंतोष उत्पन्न करेंगी। किसी विवाद का अंत नजर नहीं आ रहा है। यदि भागीदारी में व्यवसाय करते हैं तो और भी कठिनाइयां रहेंगी। मतभेद बने रहेंगे। आर्थिक लाभ की दृष्टि से तो दिन अच्छा रहेगा, अचानक कोई लाभ होना सम्भव है। भाई या बहिन की तरफ से मन में बहुत शांति रहेगी, उनका कोई न कोई शुभ काम होगा। किसी महत्वपूर्ण काम में बाधा बनी हुई है और उसको लेकर आप चिंतित रहेंगे। लाभ प्राप्ति के तरीकों से भी आपको चिंता रहेगी और उसमें संशोधन करने की सोचेंगे। जो विषय आपके साथ चले रहे हैं, उनमें से किसी एक का त्याग करने की सोचेंगे। पारिवारिक षडय़ंत्रों से इन दिनों दूर रहें, यह आपको नुकसान देंगे। आपकी बंद किस्मत का ताला खोल सकती हैं कुर्सी, जानें कैसे पूजा के बाद जरूर करें यह एक काम, आपको मिलेगा पूर्ण फल वास्तु के ये आसान उपाय दिलाएंगे रात में चैन की नींद