बाहर की यात्रा का विचार त्याग दें। यात्रा में कष्ट भी होंगे, वाहन संबंधी परेशानी भी हो सकती है। घर-परिवार के मामलों में आप उतनी ही रुचि लें, जितनी जरूरी है। मतभेद की परिस्थिति में आपको किनारा कर लेना चाहिए। आज कामकाज में भागदौड़ इतनी अधिक रहेगी कि खानपान में भी अनियमितता रहेगी और कोई भी काम समय पर नहीं हो पाएगा। अनावश्यक खर्चों से आप बहुत परेशान रहेंगे। आय में और खर्चे में तालमेल न रहने से आपको स्वयं को ज्यादा कष्ट रहेगा। पिता के साथ तालमेल का अभाव रहेगा यद्यपि उनसे किसी किस्म का सहयोग मिल सकता है। छोटे-मोटे भुगतान के मिल जाने से आप लेनदेन की बातों को ठीक कर लेंगे परन्तु फिर भी आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं होगी। नौकरी में बॉस की कृपा बनी रहेगी