सिंह राशिफल 19 मार्च: आज आपकी तीखी आलोचना होगी

आज का दिन बहुत जटिलता भरा रहेगा। आपकी तीखी आलोचना होगी। घर में भी बड़ों से प्रति गुस्सा रहेगा पर आप अपने काम की जि़द में पीछे नहीं हटेंगे। श्रम बहुत करना पड़ रहा है, काम के घंटे बहुत बढ़ रहे हैं। गरिष्ठ भोजन का और खान-पान का असर देखने को मिलेगा। आज आपके आस-पास कोई खुशी का माहौल है, उसका लाभ उठाएं। संतान की ओर से शुभ समय चल रहा है। उनकी किसी योजना में सहमति प्रदान कर सकते है। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपके लिए बहुत शुभ दिन है। आपकी कोई बात मान ली जाएगी।

महाभारत में बना 8 और 18 अंक का रहस्य, जानें इसके बारे में

कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम

फूलों से आएगी घर में खुशहाली, जानें इसके वास्तु नियम

जूतों से जुड़ी हैं आपकी तरक्की, दें इन नियमों पर ध्यान