राशिनुसार करें लक्ष्मी मंत्र का जाप, सुख-समृद्धि से भरेगा आपका घर

हर व्यक्ति की अपने जीवन में यह चाहत होती हैं कि उसे कभी भी धन की कमी नहीं आए और सुख-समृद्धि के साथ वह अपने जीवन का यापन करें। इसके लिए जरूरी हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहें। इसलिए आज हम आपको राशिनुसार लक्ष्मी मंत्र की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपकी मनोकामना को पूरा करेंगे। इन मंत्रों का कोई विशेष विधान नहीं है लेकिन सामान्य सहज भाव से स्नान के पश्चात अपने पूजा घर या घर में शुद्ध स्थान पर बैठकर इन मन्त्रों का जाप किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं राशिनुसार लक्ष्मी मंत्र के बारे में।

मेष : ॐ ऐं क्लीं सौं:

वृषभ : ॐ ऐं क्लीं श्रीं

मिथुन : ॐ क्लीं ऐं सौं:

कर्क : ॐ ऐं क्लीं श्रीं

सिंह : ॐ ह्रीं श्रीं सौं:

कन्या : ॐ श्रीं ऐं सौं:

तुला : ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं

वृश्चिक : ॐ ऐं क्लीं सौं:

धनु : ॐ ह्रीं क्लीं सौं:

मकर : ॐ ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं:

कुंभ : ॐ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं

मीन : ॐ ह्रीं क्लीं सौं: