Ganesh Chaturthi 2018 : गणेशोत्सव के बचे हुए दिनों में करें ये उपाय, मिलेगी गणेश जी की विशेष कृपा

गणेशोत्सव का पर्व गणपति जी की मूर्ती की स्थापना से उनके विसर्जन तक चलता हैं और इन दस दिनों में गणपति जी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा मौका होता हैं। गणेशोत्सव के दिनों में की गई गणपति जी की सेवा और उपाय आपको गणेश जी की विशेष कृपा दिलाएँगे। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आएं हैं, जिन्हें गणेशोत्सव के इन बचे हुए दिनों में करके आप गणपति जी को प्रसन्न कर सकें। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* किसी गणेश मंदिर में दर्शन करने के बाद गरीबों को कपड़े, फल, अनाज आदि दान करें। दान करने से श्रीगणेश अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं।

* धन प्राप्ति के लिए आप सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। बाद में इस घी व गुड़ को गाय को खिला दें। यह उपाय करने से धन संबंधी समस्या दूर हो जाएगी।
* कार्य सिद्धि के लिए ब्राह्मण पूजा करके गुड़-खड़ा धनिया-घी आदि दान करने से धन प्राप्ति होती है।
* गुड़ में दूर्वा लगाकर सांड को खिलाने से रुका हुआ धन प्राप्त होता है।
* गणेश जी को दूर्वा, मोदक, गुड़ फल, मावा-मिष्ठान आदि अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।