किसी भी व्यक्ति के जीवन में सफलता का दौर उतार-चढ़ाव करता रहता हैं। जिसमें उसकी किस्मत बड़ी अहम भूमिका निभाती हैं। व्यक्ति का भाग्य उसके आने वाले भविष्य का निर्धारण करता हैं। व्यक्ति अपने भाग्य को चमकाने के लिए कई प्रयास करता हैं। जैसे कि वह हमेशा कोशिश करता है कि जो चीज व्यक्ति के लिए शुभ है, व्यक्ति उसे अपनाये। ऐसे में ही आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपकी राशी के अनुसार शुभ अंक के बारे में। ये अंक आपको हर जगह सफलता दिलाने में मदद करते हैं। तो आइये राशि के अनुसार जानते हैं शुभ अंक के बारे में।
* मेष राशि मेष राशि वाले लोगों को हर कार्य में प्रथम रहने की इच्छा रहती है इसीलिए इनका शुभ अंक 1 है जब भी आप कोई कार्य आरंभ करते हैं तो अपने शरीर के किसी भी भाग जैसे हाथ पांव पीठ इत्यादि में किसी एक जगह 1 लिख लीजिए ऐसा करने से आपके काम में प्रथम स्थान आने की संभावना अधिक हो जाती है।
* वृषभ राशि वृषभ राशि वाले व्यक्तियों के लिए 2,9 और 11 नंबर शुभ होता है इस राशि वाले व्यक्ति जब भी किसी महत्वपूर्ण कार्य को आरंभ करें तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप इन्हीं नंबर वाली तारीखों पर करें।
* मिथुन राशि मिथुन राशि वाले व्यक्तियों के लिए 13 नंबर सबसे ज्यादा भाग्यशाली है यदि आप इस नंबर के प्रिंट वाली टी शर्ट पहनेंगे तो आपके साथ कभी भी कुछ गलत नहीं होगा यदि आपको इस नंबर की टी-शर्ट नहीं मिलती तो आप पेन से 13 नंबर लिख सकते हैं आप इस नंबर को टी-शर्ट के अंदरूनी भाग में भी लिख सकते हैं ताकि यह किसी को दिखे नहीं।
* कर्क राशि इस राशि वाले व्यक्तियों के लिए 7 और 10 नंबर भाग्य के बंद दरवाजे खोलता है इस नंबर को किसी भी तरह आप अपने कार्य में शामिल करने का प्रयत्न करें आप इस नंबर वाली तारीख के दिन ही अपना कार्य को पूरा करें।
* सिंह राशि सिंह राशि वाले लोगों के लिए भाग्यशाली अंक 0 और 8 होता है अगर आप थोड़ा ध्यान से देखें तो 8 में भी 2 ज़ीरो एक ऊपर एक नीचे दिखाई देंगे।
* कन्या राशि कन्या राशि वाले व्यक्तियों के लिए 3 और 5 नंबर बहुत ही शुभ साबित होता है आप इस नंबर का लॉकेट बनवाकर गले में धारण करें तो इससे बहुत ही लाभ प्राप्त होगा।
* तुला राशि तुला राशि वाले व्यक्तियों के लिए 4 और 6 शुभ अंक होता है जब भी आप कोई कार्य करें तो भगवान को 4 या 6 बार याद करते हुए काम करें।
* वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए 11 और 9 नंबर भाग्यशाली शुभ अंक है आपका इस दिन या इस अंक के समय पर किया गए कार्य से आपको बहुत लाभ प्राप्त होगा।
* धनु राशि धनु राशि वाले व्यक्तियों का शुभ अंक 15 और 5 है इन राशि वाले लोगों को अपने सारे काम 15 और 5 तारीख को निपटाने चाहिए इस तारीख को आपको दुगनी सफलता प्राप्त होगी।
* मकर राशि मकर राशि वाले व्यक्तियों के लिए 2 नंबर बहुत भाग्यशाली होता है जो विद्यार्थी हैं अगर इस नंबर की लाइन में बैठ कर पढ़ाई करते हैं तो उनके जीवन में सफलता बहुत जल्द प्राप्त होती है।
* कुम्भ राशि कुंभ राशि वाले व्यक्तियों के लिए 17 नंबर सबसे ज्यादा भाग्यशाली है यह अंक इनका बचाव का काम करता है इस नंबर को आप कागज में लिखकर अपने पास रख सकते हैं इससे होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना बहुत कम हो जाती है।
* मीन राशि मीन राशि वाले व्यक्तियों के लिए 21 और 7 नंबर बहुत ही भाग्यशाली है।