लड़कियों की मन को मोह लेने वाली हंसी खोलती है उनके जीवन के कुछ राज़, जानें

हँसना एक ऐसी क्रिया है जो किसी भी इंसान को मन की शांति तो प्रदान करता ही है और इसी के साथ उसके स्वास्थ्य को भी स्वस्थ बनाये रखता हैं। कहते हैं हंसने से इंसान का खून बढ़ता है और उम्र भी इसलिए हमेशा हँसते और मुस्कुराते रहना अच्छा होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस हंसी से आप किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जान सकते हैं। जी हाँ, समुरिक शास्त्र के मुताबिक आप किसी भी व्यक्ति की हंसी से उसके स्वभाव के बारे में जान सकते हैं। अब यह किस तरह से मुमकिन है आइये हम बताते हैं आपको।

* रुक-रुक कर हंसने या एक ही विषय पर कुछ देर बाद तक हंसने वाले लोग : ऐसे लोगों की मानसिक शक्ति कमजोर होती है। ऐसे लोग हर काम में असफल रहते हैं।

* ठहाका मारकर ऊंचे स्वर में हंसने वाले लोग : ऐसे लोग अपने जीवन में सफल होते हैं। यदि ऐसी हंसी के साथ चेहरा व्यंगपूर्ण हो तो उनमे अहंकार की भावना भी होती है।

* खिलखिलाकर हंसने वाले : ऐसे लोग सहनशील, दयालु, सभी का अच्छा सोचने वाले तथा पढाई-लिखाई में आगे होते हैं। ऐसे लोग किसी को धोखा नहीं देते तथा अच्छे प्रेमी होते हैं।

* घोड़े के समान हिनहिना कर हंसने वाले लोग : ये लोग धूर्त, अहंकारी, कपटी तथा निक्कमे होते हैं। ये लोगों का फायदा उठाने में माहिर होते हैं। इन पर आसानी से विश्वास नहीं किया जा सकता।

* जिन लोगों की मुस्कान शांत होती है : ये अपने मन की प्रसन्नता को व्यक्त करते है तथा गंभीर, धैर्यवान, शांतिप्रिय, विश्वासी, ज्ञानी एवं स्थिर प्रवति के होते हैं।