#VIDEO - पुरुषों की छाती देखकर जाने उनका स्वभाव

हर व्यक्ति चाहता है कि वह सामने वाले इंसान को समझे और जाने। ओर यह काम आसान बनाता है सामुद्रिक शास्त्र जो कि भारतीय ज्योतिष का एक प्रमुख अंग हैं। सामुद्रिक शास्त्र में ऐसी कई चीजें हैं जिनसे किसी भी व्यक्ति के बारे में जाना जा सकता हैं। ऐसे में ही एक हैं छाती देखकर पुरुषों का स्वभाव जानना। पुरुषों के सीने को देखकर भी पुरुषों के स्वभाव के बारे में जाना जा सकता हैं। तो आइये जनते हैं कैसे जाने छाती से पुरुषों का स्वभाव।

* समतल सीना : समुद्र शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जिन पुरुषों के सीने समतल होते हैं वो आर्थिक दृष्टि से बहुत संपन्न होते हैं किन्तु ऐसे लोग सामाजिक रूप से भावुक न होकर व्यवहारिक होते हैं। ऐसे मर्दों में मौलिकता की कमी अक्सर देखने को मिलती है।

* उभरा हुआ सीना : जो पुरुष उभरे हुए सीने के स्वामी होते है वो हर तरह की सुख समृधि से संपन्न होते हैं और साथ ही बहुत साहसी और पराक्रमी भी होते हैं।

* बाल वाला सीना : जैसा कि सर्वविदित है कि पुरुषों की छाती के बाल हर महिला को अपनी और आकर्षित करते हैं लेकिन इसके साथ ही यह बात भी सही हैं कि सीने में बाल होना शुभ लक्षण माना जाता हैंl जिन पुरुषों के सीने में बाल होते हैं वह स्वाभाव से दयालु और भाग्यशाली भी होते हैं। वही जिन मर्दों के सीने में बाल नहीं होते वह विश्वासपात्र नहीं होते हैं।

* चौंडा सीना : जिन पुरुषों का सीना चौड़ा होता हैं वे साहसी होते है और अपना मुकाम अपने दम पर हासिल करते हैंl वहीं जिनका सीना एक तरफ से छोटा होता हैं वैसे पुरुष बहुत चालाक और दिखावेबाज़ होते हैं।

* कठोर सीना : जिन पुरुषों का सीना कठोर होता हैं उन्हें हर प्रकार का सुख मिलता हैं लेकिन ऐसे पुरुष सिर्फ अपने बारे में ही सोचने वाले होते हैंl वहीँ ऊँचे सीने वाले मर्द के साथ अकाल मृत्यु का खतरा लगा रहता हैं।

* छाती अन्दर की ओर झुकी हुयी : यदि किसी व्यक्ति की छाती अन्दर की ओर झुकी हुयी हो, वह मनुष्य शंकाग्रस्त एंव अपनी बात न कह पाने वाला होता है परन्तु ऐसे व्यक्ति सामाजिक रूप से विद्वान होते है। ये किसी विषय के विशेष जानकार होते है।

* छाती में एक भी बाल न हो : यदि किसी व्यक्ति की छाती में एक भी बाल न हो, वह मनुष्य विश्वास के लायक नहीं होता है। ये दूसरों की बातें जानने में माहिर होते है, परन्तु अपनी बातों को गुप्त रखेंगे। इनकी पत्नी स्पष्टवादी एंव व्यवहारिक होती है।