भारतीय ज्योतिष विद्या में मनुष्य के जीवन में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए कई उपाय बताए गए हैं, जिसमें से एक हैं धातु को धारण करना। लेकिन यह विशेष होता है कि कौनसी धातु किसके द्वारा धारण की जाए ताकि यह शुभ फलदायक साबित हो। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मूलांक के अनुसार धारण की गई धातु की जानकारी। मूलांक व्यक्ति के जन्म दिनांक में आने वाले अंकों का योग होता है। अत: जन्म दिनांक के अनुसार धारण की गई धातु शुभ फल देती है। तो आइये जाने कौनसी धातु आपके जीवन में खुशियों के रंग भरेगी।
* मूलांक 1 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्में लोगों के लिए लकी मेटल है गोल्ड। न्यूमरॉलजी के हिसाब से फरवरी, अप्रैल और अगस्त महीने भी नंबर 1 को रिप्रजेंट करते हैं। इसलिए इन महीनों में जन्मे लोगों के लिए भी गोल्ड लकी है।
* मूलांक 2
2, 11 और 20 तारीख को जन्में लोगों के लिए लकी मेटल है गोल्ड। न्यूमरॉलजी के हिसाब से मई और जुलाई महीने भी नंबर 2 को रिप्रजेंट करते हैं। इसलिए इन महीनों में जन्मे लोगों के लिए भी सिल्वर लकी है।
* मूलांक 3 3, 12 और 21 तारीख को जन्में लोगों के लिए लकी टिन है गोल्ड। न्यूमरॉलजी के हिसाब से मार्च और दिसंबर महीने भी नंबर 3 को रिप्रजेंट करते हैं। इसलिए इन महीनों में जन्मे लोगों के लिए भी टिन लकी है।
* मूलांक 4 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्में लोगों के लिए लकी मेटल है यूरैनियम। न्यूमरॉलजी के हिसाब से फरवरी, अप्रैल और अगस्त महीने भी नंबर 4 को रिप्रजेंट करते हैं। इसलिए इन महीनों में जन्मे लोगों के लिए भी यूरैनियम लकी है।
* मूलांक 5 5, 14 और 23 तारीख को जन्में लोगों के लिए लकी मेटल है क्विक सिल्वर। न्यूमरॉलजी के हिसाब से जून और सितंबर महीने भी नंबर 5 को रिप्रजेंट करते हैं। इसलिए इन महीनों में जन्मे लोगों के लिए भी क्विक सिल्वर लकी है।
* मूलांक 6 6, 15 और 24 तारीख को जन्में लोगों के लिए लकी मेटल है कॉपर। न्यूमरॉलजी के हिसाब से मई और अक्टूबर महीने भी नंबर 1 को रिप्रजेंट करते हैं। इसलिए इन महीनों में जन्मे लोगों के लिए भी कॉपर लकी है।
* मूलांक 7 7, 16 और 25 तारीख को जन्में लोगों के लिए लकी मेटल है यूरैनियम। न्यूमरॉलजी के हिसाब से फरवरी, जुलाई और अगस्त महीने भी नंबर 7 को रिप्रजेंट करते हैं। इसलिए इन महीनों में जन्मे लोगों के लिए भी यूरैनियम लकी है।
* मूलांक 8 8, 17 और 26 तारीख को जन्में लोगों के लिए लकी मेटल है लेड। न्यूमरॉलजी के हिसाब से जनवरी और अक्टूबर महीने भी नंबर 8 को रिप्रजेंट करते हैं। इसलिए इन महीनों में जन्मे लोगों के लिए भी लेड लकी है।
* मूलांक 9 9, 18 और 27 तारीख को जन्में लोगों के लिए लकी मेटल है आयरन। न्यूमरॉलजी के हिसाब से अप्रैल और नवंबर महीने भी नंबर 9 को रिप्रजेंट करते हैं। इसलिए इन महीनों में जन्मे लोगों के लिए भी लोहा लकी है।