व्यक्ति के जीवन में उसके जन्म की तारीख और महीना बहुत ज्यादा महत्व रखते हैं। ज्योतिषविदों का मानना है कि यह आपके स्वभाव, व्यक्तित्व और चरित्र का निर्धारण करते हैं। राशि स्वामी मंगल होने से मेष राशि के जातक अग्नितत्व से चालित होते हैं, इसलिये ये काफी उर्जावान होते हैं। आइयें जानते हैं मेष राशि वालों के व्यक्तित्व के बारें में -
# मेष राशि वाले व्यक्ति दबंग और कुछ क्रोधी भी होते है। कुछ हद तक जिद्दी भी होते है।यह स्फूर्तिवान व उच्काकांक्षी होते है। अनुशासन व व्यवस्था बनाएं रखना इनकी प्रकृति होती है।
# मेष राशि का प्रतीक चिन्ह एक मेंढा है जो इनके जूझारु होने के लक्षण को प्रकट करता है। इनके व्यक्तित्व की एक खासियत यह भी है कि ये जीवन को अपनी शर्तों पर ही जीना पसंद करते हैं। एक बार जो ठान लेते हैं उसे करने में जरा भी देर नहीं करते।
# ये हर चीज की प्रतिक्रिया शारीरिक रुप से देना चाहते हैं जो कभी कभी अहसहनीय और प्रभावी हो जाता हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि ये अपनी निराशा और गुस्सा जल्दी ही भूल जाते हैं और फ़िर से एक मासूम बच्चे की तरह व्यवहार करने लगते हैं।
# मेष राशि वाले जो भी कार्य हाथ में लेते है, उसे शीघ्र ही समाप्त करने के इच्छुक रहते है। कई बार जीवन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, परन्तु दृढ़ता व अपनी इच्छा शक्ति से समाधान कर लेते है। अपनी प्रवृत्ति में उदारता व सहिष्णुता भी विद्यमान होती है।
# आपके व्यक्तित्व के गुणों में शुरुआती आकर्षण है लेकिन सामने वाले के लिये आपको समझना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन एक बार आपसे आत्मीयता होने के बाद आप बहुत बेहतर साथ निभाना जानते हैं। हालांकि आपकी उम्मीदें अपने साथी से बहुत ज्यादा होती हैं।
# ये अपनी क्षमता से ज्यादा ग्रहण कर लेते हैं चाहे ये उसका उपयोग कर सकें या ना कर सकें। इन्हे अपना प्रदर्शन अच्छा बनाए रखने के लिए हमेशा दुसरों की प्रेरणा की जरुरत पड़ती हैं।