Karwa Chauth 2018: करवा चौथ को किए गए ये उपाय, दूर करते है पति-पत्नी के रिश्ते में आई तकलीफ

हर साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता हैं। इस बार यह 27 अक्टूबर को मनाया जा रहा हैं। हर सुहागिन महिला के लिए यह दिन बहुत महत्व रखता हैं क्योंकि इस दिन किये गए व्रत से उनके पति की आयु लम्बी होती है और उन्हें चिर सुहागिन का वरदान प्राप्त होता हैं। आज के दिन महिलाऐं चाँद को देखकर ही अपना व्रत खोलती हैं। करवा चौथ का महत्व इतना प्रभावशाली होता है कि आज के दिन किये गए उपायों की मदद से पति-पत्नी के रिश्ते में आई तकलीफों और कई समस्याओं को सुलझाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं करवा चौथ के इन उपायों के बारे में।

* जीवन साथी का सान्निध्य पाने के लिए, एक लाल कागज पर अपना व जीवन साथी का नाम सुनहरे पैन से लिखें । एक लाल रेशमी कपड़े में दो गोमती चक्र, 50 ग्राम पीली सरसों तथा यह कागज मोड़ कर एक पोटली की तरह बांध लें। इस पोटली को कपड़ों वाली अलमारी में कहीं छिपा कर करवा चौथ पर रख दें। अगले करवा पर इसे प्रवाहित कर दें।

* यदि पति या पत्नी का ध्यान कहीं और आकर्षित हो गया हो तो आप जामुनिया नग ‘पर्पल एमीथीस्ट’ 10 से 15 रत्ती के मध्य चांदी या सोने के लॉकेट में बनवा कर, शुद्धि के बाद करवा चौथ पर धारण कर लें।

* यदि आप अपने जीवन साथी से किसी अन्य के कारण उपेक्षित हैं तो करवा चौथ के दिन 5 बेसन के लडडू, आटे के चीनी में गुंथे 5 पेड़े, 5 केले, 250 ग्राम चने की भीगी दाल किसी ऐसी एक से अधिक गायों को खिलाएं जिनका बछड़ा उनका दूध पीता हो। करवा चौथ पर इस समस्या को दूर करने के लिए अपने ईष्ट से विनय भी करें।

* यदि पति या पत्नी के विवाहेत्तर संबंधों की आशंका हो तो एक पीपल के सूखे पत्ते या भोजपत्र पर ‘उसका’ नाम लिखें । किसी थाली में इस पत्र पर तीन टिक्कियां कपूर की रख कर जला दें और इस संबंध विच्छेद की प्रार्थना करें।

* चूँकि चतुर्थी तिथि श्री गणेश जी की होती है इसलिए करवा चौथ के दिन पूर्ण विधि विधान से श्री गणेश की पूजा अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन से विगण और संकट दूर होते है और पति-पत्नी के मध्य प्रेम बना रहता है।

* करवा चौथ के दिन रात्रि में चन्द्रमा को अर्ध्य देने वाले जल में गुलाब को कुछ पंखुड़ियां अवश्य डालनी चाहिए। इससे शुक्र देव प्रसन्न होते है और पति-पत्नी के बीच में प्रेम बढ़ता हैं।

* करवा चौथ के दिन पति को अपनी पत्नी को कुछ ना कुछ उपहार अवश्य ही देना चाहिए, इससे दाम्पत्य जीवन में प्रेम प्रगाढ़ बना रहता है।