जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं। आज लाखों की संख्या में लोग उन्हें सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर सुनते हैं और प्रोत्साहन लेते हैं। जया किशोरी का वास्तविक नाम जया शर्मा है। अपनी गुरु दीक्षा के दौरान गुरु के द्वारा उन्हें किशोरी नाम की उपाधि से संबोधित किया गया। तब से उनका नाम जया किशोरी पड़ गया। जया किशोरी द्वारा बताई गई बातें लोगों की जिंदगी बदलने वाली होती है। ऐसे में जया किशोरी ने कुछ बातें बताई है जिन्हें इंसान को कभी भी दूसरों के साथ नहीं शेयर करनी चाहिए। अगर वह ऐसा करता है तो उसको जिंदगी में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि कौन सी ऐसी बातें हैं जिनको अपने सबसे खास मित्र से भी छिपाना चाहिए, वरना जिंदगी में कामयाबी नहीं मिलती है।
जया किशोरी के अनुसार, अपनी लव लाइफ के बारे में भी दूसरों को कभी भी नहीं बताना चाहिए क्योंकि इसमें कई ऐसी बातें होती हैं, जिनकी वजह से आपको बाद में शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
जया किशोरी के अनुसार, इंसान को अपने अगले कदम के बारे में भी किसी को नहीं बताना चाहिए। ऐसा करके वह किसी भी मुश्किल से निकल सकता है।
जया किशोरी के अनुसार, इंसान को कभी भी दूसरों को अपने घर की समस्याओं के बारे में नहीं बताना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में दूसरों का दखल बढ़ सकता है और आप हंसी के पात्र बन सकते हैं।
जया किशोरी के अनुसार, इंसान को अपनी कमाई और उसके सोर्स के बारे में भी दूसरों को नहीं बताना चाहिए। इस अहम जानकारी का लोग फायदा उठा सकते हैं। इससे आपको हानि पहुंच सकती है।
जया किशोरी के अनुसार, कभी भी अपनी योजना के बारे में दूसरों को नहीं बताना चाहिए। आपकी योजना अगर गुप्त नहीं रहेगी तो काम सफल होने में परेशानी आ सकती है।