Jagannath Rath Yatra Wishes 2025: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर इन दिल को छू लेने वाले संदेशों से दें अपनों को शुभकामनाएं

हिंदू धर्म में जगन्नाथ रथयात्रा का विशेष और पावन महत्व है। ओडिशा के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पुरी में हर वर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यह दिव्य रथयात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष रथयात्रा का शुभारंभ 27 जून से हो रहा है। इस मौके पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए उमड़ते हैं।

भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलराम जी भव्य रथों पर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलते हैं और फिर अपनी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं। मान्यता है कि इस यात्रा के दर्शन मात्र से व्यक्ति को हजार यज्ञों के पुण्य का लाभ प्राप्त होता है। ऐसे पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजिए ये सुंदर और आत्मीय शुभकामना संदेश—

1.
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
आपके जीवन और आपके पूरे परिवार के लिए लेकर आए उजाला,
रुके हुए कार्य सरलता से हों पूरे और
मां लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहे आप सभी पर।
जगन्नाथ रथयात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं।

2.
भगवान जगन्नाथ आपके जीवन में
सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं,
आप और आपका परिवार हमेशा रहें खुशहाल।
जगन्नाथ रथयात्रा की ढेर सारी शुभकामनाएं।

3.
हे भगवान जगन्नाथ,
पकड़ लीजिए अपने भक्तों का हाथ,
कृपा करें इतनी कि हम और हमारे अपने
धर्म के मार्ग पर चलते रहें सच्चे मन से।
हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा 2025।

4.
भक्ति का रंग चढ़ा है,
चारों ओर छाया है उत्सव का समां,
जगन्नाथ के रथ की यह अनुपम छटा
हर दिल में भर दे श्रद्धा की मिठास।
आपको और आपके परिवार को रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं।

5.
धर्म युद्ध हो या जीवन का कर्म युद्ध,
हे प्रभु, आप ही बनिए हमारे सारथी,
आपकी कृपा से हमारी हर मनोकामना हो पूर्ण।
जगन्नाथ रथयात्रा पर आपको दिल से शुभकामनाएं।

6.
पुण्यभूमि पर एक बार फिर आया है रथयात्रा का पर्व,
दूर हो आपके जीवन का हर दुख-दर्द,
और मिले आपको सदैव प्रभु जगन्नाथ का साथ।
रथयात्रा की आपको कोटिशः शुभकामनाएं।

7.
जगत के पालनहार की निकली है सवारी,
खुशियों से भर जाए आपके जीवन की झोली,
और मन में बस जाए भगवान जगन्नाथ की भक्ति।
जय जगन्नाथ! शुभ रथ यात्रा 2025।

8.
गुलाब की महक और फूलों का हार,
भक्तों का प्यार लिए
खुशियों से भर जाए यह त्यौहार,
जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा पर बहुत सारा प्यार!

9.
जगन्नाथ जी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।