आपके लिए बेहद जरूरी हैं घर से जुड़े ये शगुन-अपशकुन जानना

वास्तु का हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व माना जाता हैं जिसमें बताई गई बातें व्यक्ति के जीवन पर सकरात्मक असर डालती हैं। खासतौर से घर बनवाते समय वास्तु का बहुत ध्यान रखा जाता हैं ताकि घर की सुख-शांति बनी रहे। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए घर से जुड़े कुछ शगुन-अपशकुन की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके घर का भविष्य और स्थिति को दर्शाती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

भूमि की खुदाई करते समय सांप निकले

भूमि की खुदाई करने पर अगर कहीं सांप निकल आए तो यह दुर्घटना का सूचक माना जाता है। ऐसी जमीन पर काम को आगे बढ़ाने से पहले वहां सर्प शांति यज्ञ करवाकर काम को आगे बढ़ाएं। हालांकि ऐसी जमीन के बारे में यह भी माना जाता है कि लक्ष्‍मीजी की विशेष कृपा रहती है। इस प्रकार की जमीन को रुपये-पैसों को लेकर अच्‍छा माना जाता है।

अधिक पथरीली भूमि हो तो

अगर आपके किसी प्‍लॉट की जमीन पथरीली और ऊबड़-खाबड़ हो तो उसे अच्‍छा नहीं माना जाता है। ऐसी जमीन पर घर बनाकर रहने वालों को कोई ने कोई कष्‍ट बना रहता है। कोशिश करें ऐसे स्‍थान पर जमीन न खरीदें जहां की भूमि पथरीली हो।

भूखंड का आकार

घर बनाने के बाद आपका जीवन उसमें कैसा कटेगा और आपका भविष्‍य कैसा होगा, यह बात काफी हद तक भूखंड के आकार पर निर्भर करती है। सामन्‍य तौर पर आयताकार भूमि होना शुभ माना जाता है। भूखंड टेढ़ा-मेढ़ा हो या फिर त्रिकोणाकार या फिर असमतल हो तो घर के सदस्‍यों को काफी कष्‍ट का सामना करना पड़ता है।

उत्‍तर-पूर्व हिस्‍सा होना चाहिए ऐसा

घर बनवाते समय इस बात का ध्‍यान रखें कि यह उत्‍तर-पूर्व कोने में खुला रहे। इस स्‍थान को देव स्‍थान माना जाता है और इसका खुला व हवादार होना बहुत ही जरूरी होता है। घर के इस भाग की तरफ आपको बालकोनी बनवानी चाहिए और उसमें आप हरे-भरे पेड़ पौधे लगाएं तो यह काफी अच्‍छा माना जाता है। इस स्‍थान को साफ-सुथरा रखना भी बहुत जरूरी होता है।

घर का मध्‍य भाग न हो ऐसा

घर के मध्‍य में किसी प्रकार का गड्ढा या फिर ऊंच-नीच नीच नहीं होना चाहिए या फिर इस स्‍थान में आपको कोई भी वजनी सामान नहीं होना चाहिए। इस प्रकार की स्थिति घर के मुखिया के लिए कतई अच्‍छी नहीं मानी जाती है। इससे उसके स्‍वास्‍थ्‍य को भी हानि होती है और तरक्‍की में भी बाधा आती है।

मुख्‍य द्वार नहीं होना चाहिए ऐसा

अगर आप घर बनवाने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि मुख्‍य द्वार बहुत विशाल नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर परिवार वालों को बहुत अधिक दुखों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों के जीवन में परेशानियों का आना सदैव लगा रहता है। मुख्‍य द्वार का अधिक छोटा होना भी चोरी होने की आशंका को बढ़ाता है।