आज मंगलवार हैं और आज का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता हैं। लेकिन आज के मंगलवार की विशेषता है कि यह ज्येष्ठ मास का मंगलवार हैं जिसे बड़ा मंगलवार के रूप में जाना जाता हैं। आज तीसरा बड़ा मंगलवार हैं और आज के दिन की गई पूजा बजरंगबली को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद दिलाती हैं। इसलिए आज हम आपको इससे जुड़े महत्व और आज के दिन की जाने वाली पूजन विधि की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
शुभ नक्षत्र में मनाया जाएगा तीसरा बड़ा मंगल ज्येष्ठ मास का तीसरा बड़ा मंगल चार जून को शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के साथ मृगशिरा नक्षत्र में पड़ेगा। मृगशिरा नक्षत्र का स्वामी मंगल है, जो सबका मंगल करता है। इस तरह से देखा जाए तो हनुमत साधकों के लिए यह एक अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी दिन है। इसी शुभ दिन श्रीराम से पहली बार मिले थे हनुमान मान्यता है कि श्री हनुमान जी पहली बार अपने आराध्य प्रभु श्रीराम से ज्येष्ठ माह के मंगलवार वाले दिन मिले थे। यही कारण है कि इसे बड़ा मंगल कहा जाता है। चूंकि श्री मंगलवार श्री हनुमान जी का दिन माना जाता है, इसलिए पूरे ज्येष्ठ माह में श्री हनुमान जी से जुड़े इस अहम दिन विशेष रूप से साधना-आराधना की जाती है।
इस विधि से करें पूजन बड़ा मंगल के दिन सात चिरंजीवियों में से एक श्री हनुमान जी की विशेष रूप से साधना-आराधना की जाती है। विदित हो कि भगवान श्री हनुमान उन सात पवित्र देवताओं में से एक हैं जो सशरीर युगों-युगों से इस पृथ्वी पर मौजूद हैं। ऐसे में बजरंगी के इस पावन पर्व पर उनकी विधि-विधान से पूजा करने पर सुख-समृद्धि और आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। बजरंगी को समर्पित बड़ा मंगल के दिन श्री हनुमान जी को पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ चना, गुड़, मीठी पूड़ी आदि का प्रसाद चढ़ना चाहिए। इस दिन अन्न दान और जल दान का विशेष महत्व है।