खंडग्रास सूर्यग्रहण में राशिनुसार करें इन मन्त्रों का जाप, मिलेगी हर परेशानी से मुक्ति

आज गुरुवार को साल का आखिरी सूर्यग्रहण घटित होने जा रहा हैं। यह सूर्यग्रहण खंडग्रास सूर्यग्रहण से भी जाना जाता हैं जिसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता है। माना जाता है कि इस दौरान पूजा-पाठ और मूर्ति पूजा नहीं करनी चाहिए जिसके चलते कई मंदिरों के कपाट भी बंद किए जा चुके हैं। खंडग्रास सूर्यग्रहण का विशेष लाभ उठाना चाहते हैं तो आज हम आपको राशिनुसार कुछ उपाय और मन्त्रों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपकी सभी परेशानियों को दूर कर जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आएगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

मेष राशि

सूर्यग्रहण आर्थिक दृष्टि से लाभदायक सिद्ध होगा। रुका हुआ धन आएगा। मासपर्यंत कामयाबियों का सिलसिला बना रहेगा। धार्मिक कार्यों में रुचि भी बढ़ेगी और विदेश यात्रा का भी योग बनेगा। ग्रहण काल के मध्य ॐ भास्कराय नमः मंत्र का जप आपके लिए वरदान है।

वृषभ राशि

ये ग्रहण पारिवारिक कलह बढ़ा सकता है। व्यापार आरंभ करते समय अथवा किसी महंगी वस्तु के खरीदने के समय लेन-देन के मामलों में सावधान रहें, धन हानि से बचें। ॐ नमः शिवाय, ॐ शिवाय नम: मंत्र जपना विषम परिस्थितियों से मुक्ति देगा।

मिथुन राशि

ग्रहण मानसिक अशांति देगा। पीड़ा भी हो सकती है। अपने स्वभाव में उग्रता न आने दें। कोर्ट कचहरी के मामलों से बचें। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। ध्यान रहे ग्रहण का दुष्प्रभाव लगभग एक माह तक रहता है अतः सावधानी बरतें। ॐ घृणिः सूर्याय नमः मंत्र का जप श्रेयस्कर रहेगा।

कर्क राशि

ग्रहण कष्टकारक यात्राएं एवं भागदौड़ अधिक कराएगा। हो सकता है इस अवधि के मध्य आप किसी को रुपया उधार दें, जिसे वापस लेने में दिक्कतें आ सकती हैं। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। ॐ खखोल्काय नमः मंत्र ग्रहणकाल में जपने से ग्रहणदोषजन्य परेशानियों से मुक्ति पाई जा सकती है।

सिंह राशि

ग्रहण आय के एक से अधिक साधन बनाएगा। रुका हुआ धन आएगा किंतु परिवार के बड़े बुजुर्गों से मतभेद ना पैदा होने दें। नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध की प्राप्ति के योग है। आप इसका लाभ उठाएं। ॐ आदित्याय नमः मंत्र इस दिन करने से कामयाबी में वृद्धि होगी।

कन्या राशि

सूर्यग्रहण मानसिक तनाव और अस्थिरता दे सकता है, किंतु ये अल्पकालिक ही रहेगा। कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों से अथवा सहयोगियों से मधुर संबंध बनाए रखना उत्तम रहेगा। स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र जाप परेशानियों को दूर कर देगा।

तुला राशि

ग्रहण कार्य संपन्न होने में बाधा उत्पन्न करेगा किन्तु ये बाधाएं एक माह तक ही रहेंगी। शिक्षा एवं संतान संबंधी चिंता बढ़ सकती हैं। आदित्यह्रदय स्तोत्र या ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप सभी कष्टों से मुक्ति दिलाएगा। धर्म-कर्म एवं दान पुण्य करते रहें।

वृश्चिक राशि

ग्रहण स्वास्थ्य के लिए कुछ प्रतिकूल रहेगा। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। कार्यक्षेत्र में षडयंत्र का शिकार होने से बचें। कार्य व्यापार की दृष्टि से ग्रहण सामान्य ही रहेगा। ॐ नमो भगवते आदित्याय अहोवाहिनी अहोवाहिनी स्वाहा मंत्र का जप ग्रहणजन्य सभी दोषों से मुक्ति देगा।

धनु राशि

ग्रहण दांपत्य जीवन में कड़वाहट ला सकता है। अतः वाद-विवाद से बचें। आपसी मतभेद ना पैदा होने दें। व्यापारिक वर्ग के लिए भी ग्रहण मासपर्यंत आर्थिक तंगी वाला सिद्ध होगा। कार्यक्षेत्र में भी वैचारिक मतभेदों को जाहिर ना होने दें। ॐ विष्णवे नमः मंत्र ग्रहण दोष से मुक्ति देगा।

मकर राशि

ग्रहण स्वास्थ्य के लिए विपरीत रहेगा किंतु आपको शत्रुमर्दी भी बनाएगा। कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही निपटा लें तो बेहतर रहेगा। इस दिन आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ ॐ घृणिः सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें जो ग्रहण दोष की परेशानियों से मुक्ति देगा।

कुंभ राशि

ग्रहण शिक्षा प्रतियोगिता की दृष्टि से कुछ तनाव दे सकता है। संतान संबंधी चिंता भी परेशान करेगी। यदि आप प्रेम विवाह करना चाह रहे हों तो थोड़ी प्रतीक्षा करें, स्वभाव में चिड़चिड़ापन न आने दें। ॐ नमोस्तु सूर्याय सहस्त्र रश्मये नमः मंत्र का जप ग्रहणकाल के मध्य करें दोषों से मुक्ति मिलेगी।

मीन राशि

ग्रहण पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति देगा। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें कार्य-व्यापार की दृष्टि से बेहतर रहेगा। नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध की प्राप्ति के भी योग। ॐ ह्रां, ह्रीं, ह्रौं सः सूर्याय नमः' मंत्र ग्रहण काल में जपने से ग्रहणदोष से मुक्ति मिलेगी।