भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज के रूप में जाना जाता हैं जिसे मां पार्वती और भोलेबाबा के पूजन के रूप में जाना जाता हैं। इस बार यह तिथि कल 9 सितंबर गुरुवार को पड़ रही है। यह दिन सुहागन महिलाओं के लिए बहुत मायने रखता हैं जो अपने पति की उम्र बढ़ाने और शादीशुदा जिंदगी में खुशियों के लिए इस दिन व्रत रखती हैं और शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। कुंवारी कन्याओं को भी व्रत रखने से मनचाहा पति मिलता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको हरतालिका तीज पर किए जाने वाले ऐसे उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो शादीशुदा जिंदगी में खुशियां लाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
तीज के दिन करें खीर का यह उपाय
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हरतालिका तीज के दिन भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा के बाद अपने हाथ से खीर बनाकर माता पार्वती को भोग लगाएं। इसके बाद प्रसाद रूप में वह खीर पति को खिलाएं। दूसरे दिन उपवास खोलने के बाद आप भी वही खीर खाएं। इससे दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है और जीवन सुखमय होता है।
पांच बुजुर्ग सुहागिनों को करें इन वस्तुओं का दान
हरितालिका तीज के दिन सबसे पहले देवी पार्वती और शिवजी की पूजा करें। इसके बाद 11 नवविवाहिताओं को सुहाग की पिटारी भेंट करें। ध्यान रखें कि इस पिटारी में पूरा 16 श्रृंगार होना चाहिए। साथ ही पांच बुजुर्ग सुहागिनों को साड़ी और बिछिया दें। पति के साथ उनके पैर छुएं। इससे उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा जो दांपत्य जीवन को सुखमय बनाता है।
पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ानें के लिए करें यह उपाय
दांपत्य जीवन में प्रेम और समझदारी की कामना हो तो हरतालिका तीज के दिन शुभ मुहूर्त में पति से अपनी मांग भरवाएं। इसके बाद बिछिया-पायल भी उनके हाथ से पहनें। मान्यता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है। इसके अलावा शाम में गणेश मंदिर में मालपुए अर्पित करें। या फिर गुड़ के 11 लड्डू मां पार्वती को चढ़ाएं और अगले दिन श्रीगणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना के बाद खाएं। ऐसा करने से भी पति-पत्नी के बीच अथाह प्रेम बढ़ता है।
मनचाहा पति चाहिए हो तो करें यह उपाय
कुंवारी कन्याएं यदि मन में मनचाहे वर की कामना लिए हों तो वे हरतालिका तीज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और फिर शिव-पार्वती के मंदिर जाएं। मंदिर में शिव-पार्वती को लाल गुलाब चढ़ाएं। साथ ही मंदिर में ही भगवान शिव और नंदी को शहद चढ़ाएं। इसके बाद माता पार्वती से मनचाहे वर की कामना पूर्ति की प्रार्थना करें। यदि व्रत कर रहे हैं तो हरतालिका तीज में जब पूजा करें तब माता पार्वती को चुनरी चढ़ाकर उन्हें अपने हाथों से नथ पहनाएं। ऐसा करने से देवी पार्वती की कृपा होती है और मनचाही मुराद पूरी होती है।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)