हनुमान जयंती पर करें ये 5 अचूक उपाय, बनेंगे सारे बिगड़े काम

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 05 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 06 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार, इस बार हनुमान जयंती 06 अप्रैल को ही मनाई जाएगी। हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना करने का प्रावधान है। ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं। इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से हम ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिनको करने पर आप पर हनुमानजी की कृपा बरसने लगेगी और सभी बिगड़े कार्य पूर्ण हो जाएंगे।

चोला चढ़ाएं

जब आप घोर संकट में फंसे हो तो मंगलवार, शनिवार या हनुमान जन्मोत्सव पर उन्हें चोला चढ़ाएं। चोला चढ़ाते रहने से व्यक्ति के जीवन में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आता और अगर कोई संकट है तो वह मिट जाता है। जो व्यक्ति चोला चढ़ाता रहता है उसके जीवन में भूत-पिशाच, शनि और ग्रह बाधा, रोग और शोक, कोर्ट-कचहरी-जेल बंधन, मारण-सम्मोहन-उच्चाटन, घटना-दुर्घटना, कर्ज, तनाव या चिंता जैसे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं रहती है।

पान का बीड़ा

आपने सुनी होगी एक प्रचलित लोकोक्ति 'बीड़ा उठाना'। इसका अर्थ होता है- कोई महत्वपूर्ण कार्य करने का उत्तरदायित्व अपने ऊपर लेना। यदि आपके जीवन में ऐसा काम है जिसे करना आपके बस का नहीं है, तो आप अपनी जिम्मेदारी हनुमानजी को सौंप दें। इसके लिए आप मंगलवार या हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद उन्हें पान का बीड़ा अर्पित करें। आपका काम हो जाएगा।

आटे का दीपक

यदि आप कर्ज में डूबे हैं तो आटे के बने दीपक में चमेली का तेल डालकर उसे बड़ के पत्ते पर रखकर जलाएं। ऐसे 5 पत्तों पर 5 दीपक रखें और उसे ले जाकर हनुमानजी के मंदिर में रख दें। शनि की बाधा को भी इस उपाय से दूर किया जा सकत हैं।

ध्वज चढ़ाना

किसी कार्य में सफलता प्राप्ति हेतु हनुमानजी को लाल या केसरिया ध्वज या झंडा चढ़ाया जाता है। यदि आप मंदिर में झंडा चढ़ाएंगे तो आपका मान-सम्मान बढ़ता जाएगा और हर कार्य में तरक्की मिलेगी। यह झंडा त्रिकोणीय होना चाहिए और उस पर 'राम' नाम लिखा होना चाहिए।

राम नाम चढ़ाएं

'राम' का नाम हनुमानजी को काफी प्रिय है। भगवान श्रीराम की पूजा करने से हनुमानजी बहुत प्रसन्न होते हैं। पीपल के 11 पत्तों पर चंदन या कुमकुम से श्रीराम का नाम लिखें। इसके बाद इन पत्तों की माला बनाकर हनुमानजी को चढ़ाएं। यह कार्य करने से सभी तरह की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।