मिथुन राशिफल 8 मार्च: आज अंधेरा होने के बाद यात्रा नहीं करें

शाम तक की यात्राएं तो शुभ रहेंगी परंतु अंधेरा होने के बाद यात्रा नहीं करें। वैवाहिक जीवन में समय शुभ है परंतु किसी मामले को लेकर आंतरिक विरोध प्रबल रहेगा। व्यावसायिक विरोधियों के विरुद्ध आप कोई कदम उठाना चाहते हैं परंतु आपके मन में एक हिचक सी ही रहेगी। जो अविवाहित हैं उनके लिए समय ठीक चल रहा है और उनके संबंध की बातें आगे बढ़ेंगी। संतान की तरफ से कोई नया प्रस्ताव सामने आ सकता है जिसे गुण-अवगुण के आधार पर आप स्वीकार कर सकते हैं। व्यवसाय में भागीदारी के मामले में समय शुभ बना हुआ है, लाभ भी बढ़ेगा। घर-कुटुंब में किसी विवाद को लेकर आप अपने रुख में परिवर्तन नहीं करें।

Holi 2020 : होली के त्यौंहार पर अपनाए ये टिप्स, जीवन में आएगी सकारात्मकता
Holi 2020 : होलिका दहन की रात के ये उपाय पूरी करेंगे हर मनोकामना