घर में किसी खास बात को लेकर असहमति रहेगी। किसी कार्यक्रम में जाने के लिए भी अलग-अलग ही जाएंगे। आज कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना है तो आप किसी की प्रतीक्षा ना करें। संतान के लिए आज का दिन शुभ है और वे कोई नया कार्य प्रस्ताव लेकर आ सकते हैं। यदि संतान की उम्र कम है तो पढ़ाई वगैरह में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। किसी शुभ अवसर में शामिल होने का मौका मिल सकता है। जिन्हें शुगर की बीमारी है, उन्हें सावधानी बरतनी होगी। भाई-बहिन से आज पूर्ण सहयोग मिलेगा। भूमि संबंधी किसी विवाद में समस्या बनी ही रहेगी। आर्थिक दृष्टि से समय ठीक है परंतु खर्चा बहुत ज्यादा होगा। आज साझा भाव से काम नहीं कर पाएंगे। कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम पापमोचनी एकादशी : जानें पौराणिक कथा, श्रवण मात्र से होगा समस्त पाप का नाश आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय