भोजन के साथ ही जिंदगी में भी स्वाद भरेगा चुटकीभर नमक, सकारात्मक ऊर्जा का होगा संचार

नमक के बिना भोजन बेस्वाद लगता हैं और चुटकीभर डालने से ही इसमें जायका आ जाता हैं। इसी तरह चुटकीभर नमक का ज्योतिष में भी बड़ा महत्व हैं जो आपके कई बिगड़े काम बना सकता हैं और जीवन की परेशानियों को दूर करते हुए सकारात्मकता का संचार कर सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको नमक के कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिनसे तनाव व बीमारियां दूर होकर घर में सुख-समृद्धि व खुशियों का आगमन होता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

नजरदोष से बचाव

वास्तु अनुसार, नमक के टोटके से नजरदोष दूर होती है। इसके लिए एक चुटकी नमक लेकर जिस सदस्य को नजर लगी हो उसके सिर से पांव तक 7 बार वार दें। उसके बाद बिना पीछे देखे उस नमक को बहते जल में बहा दें। मान्यता है कि इससे जल्दी ही नजरदोष दूर हो जाता है।

वास्तुदोष दूर करने के लिए

शीशे के डिब्बे में नमक भरकर उसे घर के शौचालय और स्नानघर में घर दें। इससे वास्तुदोष दूर होने में मदद मिलती है। वास्तु अनुसार, नमक और शीशा दोनों ही राहु ग्रह से संबंध रखते हैं। इसके साथ ही राहु कीट-कीटाणुओं का भी कारक माना जाता है। ऐसे में इस उपाय को करने से राहु का नकारात्मक प्रभाव दूर होता है। ऐसे में घर में सुख-समृद्धि का संचार होता है। साथ ही घर में बीमारियां फैलने का खतरा भी कम रहता है।

सकारात्मक ऊर्जा के लिए

शीशे की डिब्बी में नमक डालकर घर के किसी कोने में रखें। इसके अलावा लाल कपड़े में नमक की एक डली बांधकर घर के मेन गेट पर लटका दें। मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा घर से निकल जाती है। ऐसे में घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने से सुख-समृद्धि व खुशहाली का वास होता है। इसके साथ मन में सता रहा अनचाहा डर भी दूर होता है।

राहु-केतु का प्रभाव कम

सोने से पहले गुनगुने पानी में नमक मिलाकर हाथ-पांठ धोकर सोएं। इससे कुंडली में राहु-केतु का प्रभाव कम होकर जीवन में खुशहाली आती है। साथ ही हर प्रकार का तनाव दूर होकर अच्छी नींद आने में मदद मिलती है।

कारोबार व व्यवसाय में तरक्की के लिए

अगर आप भी आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं तो नमक से जुड़ा एक उपाय कर सकती है। इसके लिए लाल कपड़े में एक नमक की डली बांधकर ऑफिस व कार्यक्षेत्र के मुख्य द्वार पर लटका दें। इससे कारोबार व नौकरी से जुड़ी समस्याएं दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलेंगे।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)