वास्तु के कुछ 7 टिप्स से जगाये अपना सोया भाग्य

अपने भाग्य को जगाने के लिए कई बार ज्योतिषो के पास जाना पड़ता है, जिससे कोई समाधान नही निकलता है। पैसे भी बोहत लग जाते है। हम अपने कुछ खास तरीको को अपना कर अपने घर में आ रही नकारात्मक ऊर्जा को आने से रोक सकते है। तो आइये जानते है कुछ खास टिप्स-

1.घर के लिविंग रूम की मुख्य दीवार पर अपने परिवार की एक खुशहाल तस्वीर लगाये। आप इस तस्वीर को बड़ा बनवा सकते हैं या अपने मुताबिक क्रिएटिव तरीके से सजा सकते हैं। यह तरीका पारिवारिक प्रेम को बढ़ाएगा।

2. टेलीफोन को हमेशा दक्ष‍िण-पूर्वी क्षेत्र में रखें या फिर उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में रखें। लेकिन इसे कभी भी दक्ष‍िण-पश्चिम या उत्तर-पूर्व में न रखें।

3.घर के मुख्य कक्ष के उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक ऐक्वेरियम रखें, जिसमें नौ सुनहरी मछलियां और एक काले रंग की मछली हो। इससे घर में समृद्धि और खुशहाली आएगी।

4. जब भी पूजा या भगवान से कोई प्रार्थना करें, अपना चेहरा उत्तर पूर्व की ओर रखें और आंखें बंद कर सच्चे मन से ईश्वर से प्रार्थना करें। परिवार में शांति बनी रहती हैं।

5. घर के लिविंग रूम की दीवार पर उगते हुए सूर्य की एक तस्वीर लगाएं। यह तस्वीर भाग्योदय, नई संभावनाओं, यश और सफलता की सूचक है।

6.टॉयलेट और बाथरूम के दरवाजे, जितना हो सके हमेशा बंद रखें। दरवाजे खुले रखने पर नकारात्मक ऊर्जा और बैक्टीरिया घर में प्रवेश कर सकते हैं।

7. झाड़ू, पोंछा और सफाई में काम आने वाला अन्य सामान कभी भी किचन में न रखें। किचन में शीशा या आईना रखना या फिर दीवार पर लगाना भी गलत है। यह है कुछ खास टिप्स जिससे नकारात्मक विचारो को घर में आने से रोका जा सकता है।