त्योहारों का सीजन शुरू हो चूका है। ऐसे में सभी लोग घर की साफ़ सफाई करने में लगे हुए है। जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो और घर के सभी सदस्य हँसी ख़ुशी साथ में रहे। लेकिन कई बार हमसे कही न कही चुक हो ही जाती है। जिसकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। ऐसे में आज हम आपको फेंगशुई की वास्तु टिप्स के बारे में बतायेंगे, जिससे आपके घर की नकारात्मकऊर्जा को खत्म किया जा सकेगा, तो आइये जानते है इस बारे में...
* ताजा फूल जहां घर में खुशबू और सकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं। वहीं मुर्झाए फूलों से घर में नेगेटिव एनर्जी आती है। अपने सपनों के महल में खुशियां लाने के लिए हमेशा ताजे फूलों का इस्तेमाल करें।
* कुछ लोग घर सजाने के लिए पूरी यानी सेकेंड हैंड चीजें खरीद कर ले आते हैं। इससे आपका घर डैकोरेट तो हो जाता है लेकिन अपने साथ अपने पुराने मालिक की नकारात्मक ऊर्जा भी साथ लाती हैं। इससे घर में रहने वाले लोगों पर बुरा असर होने लगता है।
* कभी भी किसी को प्यार की निशानी ताजमहल, काली रंग की कोई चीज गिफ्ट्स में ना दें। इस तरह के गिफ्ट देने और लेने से घर में अशांति का वास होता है।
* कभी भूलकर भी घर या ऑफिस में उदास या किसी का इंताजर करने वाली पेंटिग्स ना लगाएं। हमेशा वैसे ही पिक्स लगाएं जो हर्ष, उत्सव और खुशी जाहिर करती हों।
* संगीत सुकून देने के अलावा घर में सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है। मगर ध्यान रहे हमेशा एेसा संगीत सुने जो पॉजीटिव एनर्जी देने वाला हो।