हर व्यक्ति रात को सोते समय सपने देखता हैं जो कि एक प्राकृतिक क्रिया हैं। लेकिन ज्योतिष की शाखा स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का अपना एक विशेष महत्व होता हैं जो कि व्यक्ति के जीवन में भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं। जी हां, आपके द्वारा देखे गए सपने का एक अर्थ होता हैं जो आपके जीवन से जुड़ा होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे सपने और उनसे जुड़े अर्थ के बारे में बताने जा रहे है।
सपने में खुद को निर्वस्त्र देखना
यह सपना बहुत ही अजीब माना जाता है। सपने में सबके सामने खुद को निर्वस्त्र अवस्था में देखने का अर्थ है कि असल जीवन में आप अपनी कोई बात दूसरों से छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। इसका अर्थ है कि आपके दिमाग में ऐसी कोई चीज चल रही है जो आप दूसरों को बताने से डरते हैं या फिर बताना नहीं चाह रहे हैं।
सपने में ऊंचाई से गिरना
सपने में खुद को ऊंचाई से नीचे गिरते हुए देखने का अर्थ है कि आपके जीवन में कोई चीज ऐसी है जो सही नहीं चल रही है। या फिर आप किसी नई योजना पर काम करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके बारे में एक बार फिर से सोचने की जरूरत है। यानी कि ऐसा हो सकता है आप जो काम इस वक्त कर रहे हैं या फिर अपनी प्रफेशनल लाइफ में जिस प्रॉजेक्ट से इस वक्त जुड़े हैं, उसका परिणाम खराब हो सकता है।
सपने में कोई आपका पीछा करे तो
अगर आपने कोई ऐसा सपना देखा है कि कोई आपकी पीछा कर रहा है तो ऐसे सपनों को बहुत ही भयानक माना जाता है। ऐसे सपने का अर्थ है कि आप अपनी रियल लाइफ में किसी चीज से बचकर भाग रहे हैं या फिर कोई ऐसी चीज है जिसका आप सामना नहीं करना चाहते। सपने में कोई पीछा करे तो ऐसा माना जा सकता है कि आप अपने ही किसी डर से पीछा छुड़ाकर भागना चाहते हैं। सपने में कोई जानवर आपका पीछा करे तो इसका अर्थ है कि आप अपने ही किसी डर से पीछा छुड़ाकर भाग रहे हैं।
सपने में खुद को मरते हुए देखना
सपने में खुद को मरते हुए देखना फिर किसी अपने को मरते हुए देखना आपके अंदर के भय को दर्शाते हैं। ऐसे सपने आने का अर्थ है कि आप इस वक्त किसी प्रकार का एंग्जाइटी से जूझ रहे हैं। कोई डर है जो आपके मन में कई दिनों किसी चीज को लेकर बैठा है। इसका यह भी अर्थ माना जाता है आपके बच्चों को लेकर आपके मन में किसी प्रकार की चिंता है।
सपने में खुद को उड़ते हुए देखना
अगर आपने सपने में खुद को उड़ते हुए देखा है तो इसके 2 अर्थ माने जाते हैं। पहला यह कि व्यक्ति अपनी लाइफ में पूरी आजादी के साथ जीना चाहता है। वह किसी भी प्रकार के बंधनों से मुक्त होकर अपने जीवन को अपने ढंग से जीना चाहता है। दूसरी तरफ इसका अर्थ यह भी है कि कोई व्यक्ति अपने जीवन की सच्चाइयों से पीछा छुड़ाकर भागना चाहता है।
सपने में दांत टूट जाना
सपने में दांत टूटकर गिर जाने के कई मतलब हो सकते हैं। इसका एक अर्थ यह भी है कि आप अपने बाहरी व्यक्तित्व को लेकर परेशान हैं। इसका एक अर्थ यह भी है कि आप अपनी बात किसी से कहने के बारे में कई दिन से सोच रहे हैं, लेकिन उसके सामने आने पर नहीं बोल पाते हैं। सपने में दांत गिरने का अर्थ यह भी है कि आप अपनी ताकत को धीरे-धीरे खो रहे हैं।