आध्‍यात्‍म के प्रति झुकाव को दर्शाता है सपने में होठों को चूमना, जानें ऐसे ही अन्य सपनों के बारे में

सपनों की दुनिया वास्तविक दुनिया से हटकर होती है लेकिन सपनों में देखा गया दृश्य वास्तविक दुनिया से जुड़ा जरूर होता हैं। जी हां, स्वप्नशास्त्र के अनुसार आपके द्वारा देखा गया सपना आपके जीवन से जुड़ी कई चीजों को दर्शाता हैं। आज इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं सपने में किसी को चूमने अर्थात किस करते हुए दिखाई देने की। कई बार ऐसे सपने आते हैं जिसमें आप किसी को किस कर रहे होते हैं। लेकिन आप किस अंग पर किस कर रहे हैं यह महत्वपूर्ण होता हैं क्योंकि शरीर के विभिन्न हिस्‍सों पर किस करने के अलग-अलग अर्थ निकलते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे सपनों के बारे में...

सपने में माथे को चूमना


अगर आप सपने में अपने किसी प्रिय को माथे पर चूमते हैं या फिर वह आपको माथे पर चूमता है तो इसका अर्थ यह माना जाता है कि आपकी किसी बात से वह खुश नहीं हैं या फिर आप उनकी किसी बात को नापसंद करते हैं। ऐसा सपना आने पर आपको उस व्‍यक्ति से एक बार खुलकर बात करनी चाहिए कि उनको आपकी कौन सी बात पसंद नहीं है।

सपने में किसी को गालों पर चूमना

सपने में अगर आप किसी को उसके गालों पर चूमते हैं या फिर कोई आपके गालों को चूमता है तो इसका अर्थ यह माना जाता है कि आप उन्‍हें पसंद करते हैं। आपको उनका तौर-तरीका और बात-व्‍यवहार काफी पसंद है। सपने में किसी के गालों को चूमना उसके प्रति दोस्‍ती, लगाव, सम्‍मान और अच्‍छे व्‍यवहार को दर्शाता है।

सपने में गर्दन पर चूमना


सपने में कोई आपकी गर्दन को चूमता है या फिर आप किसी की गर्दन पर चुंबन लेते हैं तो ऐसा माना जाता है कि आप किसी को अपनी चाहतों और इच्‍छाओं के बारे में बताना चाहते हैं। ऐसे सपने किसी के प्रति आपकी कामवासना को दर्शाते हैं। या कोई दूसरा आपकी गर्दन को चूमता है तो इसका अर्थ है कि वह भी आपके करीब आना चाहता है और आपके साथ में अंतरंग होना चाहता है।

सपने में किसी के हाथ पर किस करना

अगर आप सपने में किसी हो उसके हाथ पर चूमते हैं तो इसका अर्थ उस इंसान के प्रति प्‍यार और लगाव प्रकट करना है। हाथ को चूमना किसी इंसान के प्रति सम्‍मान व्‍यक्त करने जैसा होता है। इसके अलावा ऐसा सपना यह भी बताता है कि आप रियल लाइफ में उस व्‍यक्ति के साथ काफी सहज महसूस करते हैं।

सपने में पैरों को चूमना


सपने में किसी को चूमना या फिर उसके चरण स्‍पर्श करने का अर्थ है कि आप उस व्‍यक्ति के प्रति काफी नरम भाव रखते हैं और उसे दिल से मानते हैं। ऐसा सपना उस इंसान के प्रति स्‍नेह और सम्‍मान प्रकट करने का संकेत है। अगर सपने में कोई दूसरा व्‍यक्ति आपके पैरों को चूमता है तो उसका अर्थ है कि उसके मन में आपके प्रति भी विशेष सम्‍मान है।

सपने में होठों को चूमना


आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि सपने में किसी के होठों को चूमना आध्‍यात्‍म के प्रति आपके झुकाव को दर्शाता है। इसके साथ ही यह रिलेशनशिप में आपके कमिटमेंट को भी दर्शाता है। सपने में किसी के लिप्‍स को चूमने का अर्थ है कि आने वाले वक्‍त में उस व्‍यक्ति के साथ उसका रिश्‍ता पक्‍का हो सकता है। संभावना यह भी हो सकती है कि आप किसी नए रिश्‍ते में प्रवेश कर रहे हैं।