इन आसान उपायों से करें सूर्य देव को प्रसन्न, सुख-संपत्ति और सम्मान की होगी प्राप्ति

आज रविवार का दिन हैं जो कि सूर्यदेव को समर्पित माना जाता है। हांलाकि आज का दिन सभी आराम करने में निकालना पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि आज के दिन किए गए उपाय आपको सूर्यदेव का आशीर्वाद प्राप्त करवाते हैं एवं जीवन में सुख-संपत्ति और सम्मान की प्राप्ति करवाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी जातक की कुंडली में सूर्य की दशा न सिर्फ उसकी सेहत, संपत्ति एवं सुख-शांति पर असर डालती है बल्कि उसे राजा से रंक बनाने का भी माद्दा रखती है। आज हम आपको दैनिक जीवन में सूर्य की उपासना करने का तरीका बताने जा रहे हैं जो कुंडली में सूर्य की स्थिति को प्रबल करेगा।

- प्रतिदिन उगते सूर्य का दर्शन एवं उन्हें 'ॐ घृणि सूर्याय नम:' कहते हुए जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य देवता की कृपा मिलेगी और आपको किए गए कार्य का फल न मिलने या अपयश समाप्त हो जाएगा। साथ ही आपके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार होगा और आप सफलता के मार्ग पर बढ़ने लगेंगे।

- प्रतिदिन सूर्य को जल देने के पश्चात् लाल आसन में बैठकर पूर्व दिशा में मुख करके निम्न मंत्र का 108 बार जप करें -
''एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।''

- प्रात:काल सूर्य की किरणों को लाल रोली, लाल फूल मिलाकर जल दें तथा अपने माता-पिता का सम्मान करते हुए प्रतिदिन चरण स्पर्श करें।