शास्त्रों में बताएं गए हैं सफलता के मंत्र, जिंदगी की ये 5 बातें रखें गुप्त

हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता और कामयाबी को पाने की चाहत रखता हैं और उसके लिए कड़ी मेहनत भी करता हैं। लेकिन व्यक्ति की कुछ गलतियों की वजह से उसका वह काम सफल नहीं हो पाता हैं। शास्त्रों में भी सफलता के कई ऐसे मंत्र बताए गए हैं जो व्यक्ति क्र लीर बहुत कारगर साबित होते है। इसी के साथ ही शास्त्रों में कुछ बातें ऐसी बताई गई हैं जिन्हें गुप्त रखने में ही आपकी भलाई बताई गई हैं। तो आइये जानते है उन बातों के बारे में जिन्हें केवल अपने तक ही सीमित रखना चाहिए।

गुरुमंत्र

अगर आपने किसी गुरु से कोई मंत्र ले रखा है इसे गुफ्त ही रखना चाहिए। गुरु मंत्र तब ही सिद्ध होते हैं जब इन्हें दूसरों स से छिपा कर रखा जाए।

दान

शास्त्रों में गुप्त दान का विशेष महत्व बताया गया हैं। ऐसा माना जाता है कि जो लोग गुप्त दान करते उन्हें अक्षय पुण्य के साथ देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। दूसरों को बताकर दान करने से फल नहीं मिलता।

पति-पत्नी के बीच की बातें

पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद को कभी भी किसी तीसरे व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए। आपके आपसी झगड़े का लाभ कभी भी उठा सकता हैं।

आयु

खुद को जवान दिखाने के लिए काफी लोग अपनी उम्र दूसरों से छिपाते हैं।आयु छिपानी चाहिए,लेकिन दूसरों की तुलना में खुद से आयु छिपाना ज्यादा फायेदमंद होता है। अपनी उम्र को खुद से हावी नही होने देने से ऊर्जा और उत्साह में कमी नही आती।

औषधि

दवाइयां को अन्य लोगों से छिपाकर रखेंगे तो इसका असर जल्दी दिखेगा साथ ही दवा को रोशनी और गर्मी से भी दूर रखना चाहिए ताकि दवा असरदार बनी रहती है।