पूजा करतें समय ये पूजन सामग्री न रखें जमीन पर...

अच्छे और सुखी जीवन के लिए शास्त्रों के अनुसार कई ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है। अच्छे जीवन के लिए जीवन में अच्छे व्यवहार का होना अनिवार्य है ठीक उसी प्रकार भगवान की भक्ति में अगर आप ये निम्न बातें ध्यान में रखें तो अवश्य ही उसका सार्थक परिणाम मिलेगा! हमारे पुराणों में भी लिखा है कि हर वास्तु विशेष का एक सही स्थान होता है। जो लोग इसे सही से नहीं निभाते उनके घर एवम व्यवसाय में दरिद्रता अपना घर कर लेती है। यहां जानिए किसी भी पूजन कर्म में कौन-कौन सी चीजें सीधे जमीन पर नहीं रखनी चाहिए...

* दीपक :

दीपक के नीचे थोड़े से चावल रखने चाहिए या लकड़ी के बाजोट पर दीपक रखना चाहिए।

* सुपारी :

पूजा में सुपारी को सिक्के के ऊपर रखना चाहिए।

* शालिग्राम :

शालिग्राम को साफ़ रेशमी कपड़ें पर रखना चाहिए।

* मणि :

यदि आप पूजा में कोई मणि या रत्न रखना चाहते इसे भी किसी साफ़ कपड़ें पर रखना चाहिए।

* देवी-देवताओं की मूर्तियां :

लकड़ी या सोने-चांदी के सिंहासन या बाजोट पर थोड़े से चावल रखकर उसके ऊपर देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित करनी चाहिए।

* यज्ञोपवीत (जनेऊ) :

जनेऊ को साफ़ कपड़ें पर रखना चाहिए, क्योंकि ये देवताओं को मुख्य रूप से अर्पित की जाती हैं।

* देवी-देवताओं के वस्त्र और आभूषण :

जमीन पर वस्त्र रखने से वो गंदे हो जाते है। भगवान को हमेशा पवित्र वस्त्र ही अर्पित करने चाहिए इसलिए वस्त्र और आभूषण को भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए।

* शंख :

शंख को लकड़ी के बाजोट पर या साफ़ कपड़ें पर रखना चाहिए।