भूलकर भी इन चीजों को न रखें अपनी पॉकेट में वरना पड़ सकता है पछताना

आप ये बात नहीं जानते होगे कि जींस या पैंट में कई ऐसी चीजें होती है। जिसे रखने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर लोग अपनी छोटी-मोटी जरूरत की चीजें जेब में डाल लेते हैं लेकिन कई बार ये चीजें व्यक्ति के तन, मन और धन पर अपना नकारात्मक प्रभाव डालती हैं जिससे बढ़ता है दुर्भाग्य और खत्म होती है बरकत। वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि हमारे जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक चीजों का बहुत अधिक महत्व होत है। कई बार ऐसा होता है कि हम कई चीजें अपनी जेब में रखकर भूल जाते है। जबकि इन्हें भूलना नहीं चाहिए, नहीं तो आपके जीवन में भारी पड़ सकता है। जानिए कौन सी चीजें हमें अपनी पॉकेट में नहीं रखना चाहिए

* कई व्यक्तियों की आदत होती है कि वह हर नोट को अपनी पर्स या पॉकेट में फिट करने के लिए तो़ड़-मरोड़ कर नोट रख लेते है। वास्तु के अनुसार ये ठीक नहीं माना जाता है।

* कभी भी चाबी पर्स में न रखें। इसे अशुभ माना गया है। जेब में भी चाबियों और रुपयों को हमेशा अलग-अलग रखा जाना चाहिए।

* पिन, चाकू, सुई या फिर कोई नुकीली चीज अपनी पॉकेट में न रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार नुकीली वस्तुओं को घर में भी रखना अशुभ होता है।

* कई ऐसी चीजों का उल्लेख किया गया है, जिनके जेब या पर्स में रखने पर मनाही है। जैसे बिल और ऐसा कोई कागज पर्स नहीं होना चाहिए, जिसका संबंध आपके द्वारा किए जाने वाले भुगतान से है।

* खाने-पीने की चाजें जैसे टॉफी, चॉकलेट, पान-मसाला आदि चीजें भी जेब में रखने से बचान चाहिए। ज्योतिष के अनुसार इसे गलत बताया गया है।

* कई बार होता है कि हम अपनी जेब में धार्मिक चीजें जैसे कि कलावा, सिंदूर, मौली या फिर मां लक्ष्मी की तस्वीर डालकर नहीं घूमना चाहिए। लेकिन जिस माता लक्ष्मी की फोटो में हाथी हो उसे आप अपनी जेब में रख सकते है। ये शुभ माना गया है।

* कोशिश करें कि दवाएं भी हमेशा जेब में न रहें। कभी बाजार से खरीद कर ला रहे हैं तो बाद अलग है, लेकिन रोज-रोज खाई जाने वाली दवाओं को जेब में रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है।