भूल से भी पर्स में ना रखें ये 8 चीजें, हो जाएंगे कंगाल

हर कोई अपने पैसों को रखने के लिए पर्स का इस्तेमाल करता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पर्स से आपकी आर्थिक स्थिति भी जुड़ी होती है। जी हाँ, वास्तु के अनुसार पर्स में रखी चीजों का असर आर्थिक समृद्धि पर भी पड़ता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पर्स में रखने से बचना चाहिए क्योंकि ये आर्थिक नुकसान करवाती हैं और आपको कंगाल भी बना सकती हैं। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें पर्स में नहीं रखना चाहिए।

पर्स में देवी-देवता की तस्‍वीर

अक्‍सर देखने में आता है कि लोग जिस भगवान को मानते हैं उनकी फोटो अपने पर्स में रखते हैं। पर्स में भगवान की तस्‍वीर रखना अच्‍छी बात है, लेकिन हमेशा ध्‍यान रखें कि तस्‍वीर कहीं से कटी-फटी या फिर पुरानी नहीं होनी चाहिए। पर्स में भगवान की फोटो हमेशा नई और सुंदर होनी चाहिए।

पर्स में अव्‍यवस्थित रखते हैं पैसे

पर्स में पैसों को हमेशा ढंग से और तरीके से रखना चाहिए। अक्‍सर देखा जाता है कि लोग पर्स में पैसों को ऐसे ही भर देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। पर्स में सही तरीके से नोटों को सीधा करके रखना चाहिए। तोड़-मरोड़कर रखने से धन की हानि होती है।

नोट और सिक्‍के न रखें साथ में

पर्स में कभी भी नोट और सिक्‍कों को एक साथ नहीं रखना चाहिए। इससे धन हानि की आशंका बढ़ती है और मां लक्ष्‍मी भी नाराज होती है। नोट अलग पॉकेट में और सिक्‍के अलग पॉकेट में रखने चाहिए। सिक्‍कों की बेवजह की आवाज भी अच्‍छी नहीं मानी जाती। मां लक्ष्‍मी इससे नहीं ठहरती हैं।

अश्‍लील सामग्री

कुछ लोग अपने पर्स में अश्‍लील सामग्री भी रख लेते हैं। यह बहुत ही गलत है। पर्स को बहुत ही पवित्र और मां लक्ष्‍मी का स्‍थान माना जाता है। उनके स्‍थान पर अश्‍लील चीजें रखना सही नहीं है। मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और ऐसे लोगों के पास धन भी नहीं रुकता।

मृत परिजनों की फोटो

अक्‍सर देखने में आता है कि कुछ लोग पर्स में अपने मृत परिजनों की फोटो हमेशा लगाकर रखते हैं। वास्‍तु के हिसाब से इसे अच्‍छा नहीं माना जाता है। पर्स में मृत लोगों की फोटो लगाने से आपके कार्यों में बाधाएं आती हैं और शुभता में कमी आती है।

फालतू की पर्चियां

वास्‍त में बताया गया है कि पर्स में पैसों और जरूरी चीजों के अलावा अन्‍य बहुत सामान नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना बहुत ही बुरा होता है। पर्स में बहुत फालतू की पर्चियां और कागज नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ती है और धन की हानि होती है।

झूठे हाथ से पर्स लगाना

अक्‍सर ऐसा देखने में आता है कि लोग बाहर खाना खाने जाते हैं, चाहे महिलाएं हों या पुरुष कुछ खाने के बाद झूठे हाथ से ही पर्स से पैसे निकालकर देने लगते हैं। यह बहुत ही बुरी आदत है। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी का वास नहीं रहता और आपका पर्स हमेशा खाली ही बना रहता है। हाथ अच्‍छे से साफ करने के बाद पर्स को छुएं।

नुकीली वस्‍तु

वास्‍तु में यह बताया गया है कि पर्स में किसी भी प्रकार की नुकीली वस्‍तु रखना बहुत ही गलत होता है। इसे बहुत ही अशुभ मानते हैं। पर्स में नुकीली वस्‍तुएं रखने से दोष भी बढ़ता है और साथ ही आपके हाथ से बिना वजह अधिक धन खर्च होने लगता है।